Nagaur News: बढ़ती गर्मी में पक्षियों को बचाने का प्रयास, पेड़ों पर बांधे 201 परिंडे
रिपोर्ट- कृष्ण कुमार
नागौर. गर्मी का दौर आते ही बेजुबान पशु व पक्षियों के लिए दानदाता या व्यक्तियों के द्वारा पानी की व्यवस्था करवाई जाती है. ऐसे ही नागौर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद में राष्ट्रीय बजरंग दल की तरफ से पक्षी बचाओ परिंडे लगाओ अभियान के तहत 201 परिंडे पेड़ों पर बांधे गए और लोगों से अपील की इन परिंडों में समय-समय पर पानी डालते रहें. पानी की कमी से किसी भी पक्षी की मौत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पक्षी प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला प्रमुख हेमंत टाक सैनी ने बताया कि संगठन की तरफ से गर्मियों के मौसम में हर साल शहर में पक्षी बचाओ परिण्डे लगाओ अभियान चलाते हैं. इस अभियान से प्रेरित होकर जीनीयस किड्स स्कूल, सतगुरु नगर कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के संस्थापक महेन्द्र शर्मा की तरफ से 201 परिंंडे पेड़ों पर बांधकर लगाए गए और संगठन की तरफ से परिंंडों के नजदीकी घरों व दुकानदारों से ये अपील की गयी कि इन्हें रोजाना पानी से भरे हुए रखना है. इससे किसी पक्षियों को प्यास से इधर उधर भटकना नहीं पड़े.
आपके शहर से (नागौर)
गर्मी आते ही शुरू हो जाता है अभियान
हेमंत टाक सैनी ने बताया कि गर्मी आते ही इस अभियान की शुरुआत हो जाती है. क्योंकि गर्मियों के दिनों में बेजुबान पक्षियों को पानी की आवश्यकता भी होती है. इसके लिए हर साल पक्षियों के लिए पानी के परिंडे नागौर शहर में अलग-अलग जगहों पर लगाए जाते हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि पानी की कमी से किसी भी पक्षी की मौत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पक्षी प्रकृति की सुन्दरता बढ़ाने अहम योगदान देते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Latest hindi news, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 18:07 IST