Rajasthan
Nagaur News : In a tragic accident, 4 year old girl burnt alive | दर्दनाक… झोंपड़ी में आग लगने से अंदर सो रही 4 साल की मासूम जिंदा जली

जयपुरPublished: Nov 15, 2023 12:07:19 am
Four Year Old Girl Burn Alive : मेड़ता सिटी (नागौर)। मेड़ता सर्किल के गोटन पुलिस थाना अंतर्गत गंठिया गांव के एक खेत में बनी झोंपड़ी में बुधवार को आग लगने के कारण अंदर सो रही एक 4 साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Four Year Old Girl Burn Alive
Four Year Old Girl Burn Alive : मेड़ता सिटी (नागौर)। मेड़ता सर्किल के गोटन पुलिस थाना अंतर्गत गंठिया गांव के एक खेत में बनी झोंपड़ी में बुधवार को आग लगने के कारण अंदर सो रही एक 4 साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली ही थी। संभवतय: चूल्हे से उठी चिंगारी के कारण झोंपड़ी में आग लगी। मदद के लिए कोई मौके पर पहुंचता तब तक झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।