‘Ruslaan’ के सहारे टिका है आयुष शर्मा का करियर! अब तक नहीं दे पाए 1 भी सोलो हिट, जमकर कर रहे प्रमोशन

मुंबई. अभिनेता आयुष शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ के प्रचार के लिए अहमदाबाद के गोर्धन थाल पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर आयुष शर्मा समेत रुस्लान की पूरी टीम ने भोजन का आनंद लिया. इसकी तस्वीरें भी आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
आयुष शर्मा का पूरा करियर रुस्लान फिल्म पर टिका है. रुस्लान से पहले भी आयुष शर्मा फिल्में कर चुके हैं. लेकिन अब तक 1 भी सोलो हिट देने में सफल नहीं हो पाए हैं. इससे पहले वो 2018 में अपनी पहली फिल्म ‘लवयात्री’ के प्रचार के दौरान यहां आए थे और गुजराती व्यंजनों का लुत्फ उठाया था.
लवयात्रि के समय भी पहुंचे थे इसी रेस्टोरेंट
अभिनेता आयुष शर्मा ने जैसे ही गोर्धन थाल रेस्तरां में कदम रखा वो अपनी पिछली यात्रा की याद में खो गए. स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए आयुष ने खुद को अहमदाबाद के स्वाद में डूबा हुआ पाया. आयुष शर्मा ने कहा कि यह शहर मुझे फिल्म उद्योग में मेरी शुरुआत की याद दिलाता है और बताता है कि जीवन कितना आगे बढ़ चुका है. मैं अब अपनी नई फिल्म रुसलान के साथ यहां हूं. इस शहर में फिल्म का प्रचार करना मुझे यह जानकर उत्साह और कृतज्ञता से भर देता है कि मुझे उन लोगों के साथ अपने प्रेम के परिश्रम को साझा करने का अवसर मिला है जिन्होंने खुली बांहों से मेरा स्वागत किया है.
.
Tags: Ayush Sharma
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 16:43 IST