Nagaur News: बाइक पर निकला बेटा, पीछे बैठी थी बीवी और मां, अचानक ऊपर से आ गिरी मौत!
नागौर: बरसात के मौसम में बिजली दुर्घटना के मामले बढ़ जाते हैं. जहां-तहां मौत के ये तार लटके रहते हैं. ऐसे में लोगों से सड़कों पर काफी सावधानी से चलने की बात कही जाती है. लेकिन कहते हैं ना कि हादसों को जब होना है, वो होकर रहते हैं. नागौर के कुचेरा थाना क्षेत्र के इग्यार गांव में एक परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत हो गई. इसके बाद इलाके में हंगामा मच गया.
परिवार के बेटे, बहु और मां की लाश एक साथ गांव में आई. इसके बाद वहां कोहराम मच गया. चीख-पुकार से हर किसी का कलेजा कांप गया. हादसा बुधवार की सुबह हुआ. गांव के एक परिवार में तीन लोगों की एक साथ मौत हो गई. तीनों एक साथ बाइक पर घर से निकले थे. लेकिन रास्ते में ही उनके ऊपर बिजली की तार गिर गई. इससे करंट की चपेट में आकर तीनों की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई.
गए थे चारा लेनेबताया जा रहा है कि इग्यार गांव के हरेंद्र कुमार अपनी पत्नी सीमा और मां कंवराई के साथ बाइक से निकला था. तीनों खेत की तरफ पशुओं का चारा लेने जा रहे थे. लेकिन खेत की तरफ मुड़ने से पहले ही सड़क किनारे लगी बिजली लाइन की चपेट में आ गए. करंट बाइक सहित तीनों की बॉडी में दौड़ गया और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने किया हंगामापरिवार के तीन लोगों का इस तरह से चला जाना गांव वालों को आक्रोशित कर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले तीनों की बॉडी को अस्पताल पहुंचाया. मोर्चरी में रखी बॉडी को पोरीज़ों को सौंप दिया गया. लेकिन तब तक अस्पताल के बाहर भी लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अवैध लाइन को लेकर बिजली निगम कोई कार्यवाई नहीं करती है. इसी की वजह से ये हादसा हुआ है. तीन मौतों के बाद अब ग्रमीणों का गुस्सा फूट गया है.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 15:32 IST