Nagaur News: The prices of cumin, fennel and fenugreek crops increased in Nagaur market, while the prices of moong and taramira decreased in Merta market

Last Updated:July 25, 2025, 16:40 IST
नागौर जिले की दो प्रमुख कृषि मंडियों नागौर और मेड़ता में फसलों के भावों में भिन्नता देखी गई है. नागौर मंडी में जीरा, सौंफ और मैथी दाना के भावों में तेजी रही, जबकि मेड़ता मंडी में मूंग और तारामीरा की कीमतों में …और पढ़ेंजीरा इसबगोल
हाइलाइट्स
नागौर मंडी में जीरा, सौंफ और मैथी दाना के भाव में तेजी.मेड़ता मंडी में मूंग और तारामीरा की कीमतों में गिरावट.किसानों में फसल बेचने को लेकर असमंजस की स्थिति.
नागौरः नागौर जिले में दो कृषि उपज मंडी बनी हुई है. जिसमें एक नागौर जिले के मुख्यालय के पास वहीं दूसरी नागौर जिले की मेड़ता तहसील में बनी हुई है. दोनों मंडियो के भाव अलग-अलग हैं एक में तेजी है तो दूसरी में फसलों के भाव कम हैं. आपको बता दें कि नागौर मंडी में जीरा, सौंफ व मेथी दाना में तेजी है, तो वहीं मेड़ता मंडी में चना, सुवा में तेजी तो मूंग में तारामीरा के भाव कम हैं. इस दौरान नागौर मंडी में जीरा लगभग 17000 हजार से 19651 रुपए प्रति क्विंटल बिका वहीं मैथी दाना लगभग 4000 से 4750 रुपए प्रति क्विंटल बिकी. दोनों धान मंडी एक जिले में होने के बावजूद भी यहां पर फसलों के भाव अलग-अलग रहते हैं.
नागौर के किसान बताते हैं कि एक जिले में दो प्रमुख बड़ी कृषि मंडी है. लेकिन दोनों ही मंडियों में फसलों के भाव अलग-अलग होने से असमंजस की स्थिति बनी रहती है, कि आखिर फसल को कहां पर बेचा जाए किसानों ने बताया कि एक मंडी नजदीक है तो दूसरी दूर है. और दोनों के भाव अलग-अलग है, हालांकि ज्यादा भाव वाले मंडी में हम फसल लेकर जाते हैं तो उसका किराया लग जाता है. जिससे कि हमारी फसल लगभग उसी भाव में पड़ जाती है किसानों ने बताया कि अगर दोनों मंदिरों में समान भाव रहे तो हमारे को फायदा होता है.
मेड़ता मंडी के भावनागौर की मेड़ता मंडी में मूंग 5500 से 6800 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा 16000 से 19500 रुपए प्रति क्विंटल, सौंफ 6500 से 8000 प्रति क्विंटल, रायडा सरसों 5000 से 6250 प्रति क्विंटल, तारामीरा 5000 से 5450 प्रति क्विंटल, दाना मेंथी 4000 से 4650 रुपए प्रति क्विंटल, चना 4500 से 5250 प्रति क्विंटल, ग्वार 4600 से 5050 प्रति क्विंटल, तो वहीं इसबगोल 9500 से 11000 प्रति क्विंटल, असालिया 5500 से 6500 प्रति क्विंटल बिक रहा है.
नागौर मंडी के भावनागौर मंडी में जीरा 17000 से 19651 प्रति क्विंटल, इसबगोल 8500 से 11250 प्रति क्विंटल, मूंग 6000 से 7100 रुपए प्रति क्विंटल, चना 4900 से 5215 प्रति क्विंटल, ग्वार 4700 से 4870 प्रति क्विंटल, तारामीरा 4800 से 5525 प्रति क्विंटल, रायडा सरसों 5300 से 6420 प्रति क्विंटल, तो वहीं सौंफ 6000 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल, दाना मैथी 4000 से 4750 प्रति क्विंटल, असालिया 5500 से 6450 प्रति क्विंटल, बिक रहा है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
homerajasthan
नागौर की मंडियों के दामों में आई अस्थिरता, देखें रिपोर्ट