Hanuman Chalisa Path jagadguru rambhadrachary Question Interesting fac | Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा पाठ से दूर होता है डर, जानें फतेहपुर सीकरी पर बंदरों के धावे की कहानी
भोपालPublished: Apr 06, 2023 02:10:33 pm
हनुमान जंयती (Hanuman Jayanti 2023) आज गुरुवार को है। वैसे तो तमाम लोगों को बजरंगबली की स्तुति हनुमान चालीसा कंठस्थ होती है, लेकिन जिन्हें हनुमान चालीसा याद नहीं है, वे यहां करें पाठ (Hanuman Chalisa Path) और जानें समाज में प्रचलित हनुमान चालीसा से जुड़ा रोचक (Interesting Fact Of Hanuman Chalisa) किस्सा।
hanuman chalisa path
हनुमान चालीसा का महत्वः हनुमान चालीसा अवधी में लिखी एक काव्यात्मक रचना (Hanuman Chalisa Path) है। इसमें भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमानजी के गुणों और कार्यों का बखान 40 चौपाइयों में किया गया है। यह बजरंगबली की स्तुति है जिसे गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है। मान्यता है कि हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa Path) से भगवान राम, माता सीता के साथ भोलेनाथ और मां पार्वती की भी कृपा प्राप्त होती है।