Nagaur Weather Update : नागौर में गर्मी के तीखे तेवर से पंखे हुए फेल, लू के साथ चल रही धूलभरी आंधी
कृष्ण कुमार/ नागौर. नागौर जिले में गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर लिए है ऐसे में सड़के दिन में सुनसान नजर आने लगी है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. नागौर जिला गर्मी के मामले में जोधपुर को भी पीछे छोड़ रहा है. नागौर में तापमान दिन में 40° सेल्सियस से ऊपर चला जाता है वहीं रात की बात करे तो न्यूनतम तापमान 23° से 25° सेल्सियस के मध्य रहता है.
नागौर में बारिश के बाद मौसम ने अचानक परिवर्तन ले लिया है और पिछले 5 दिनो से गर्मी का असर जबरदस्त देखने को मिल रहा है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण कभी दिन में तो कभी रात में बारिश या आंधी चल रही थी जिसके चलते गर्मी का इतना एहसास नहीं हो रहा था. लेकिन जैसे ही बारिश का असर खत्म हुआ वैसे ही गर्मी का प्रचंड रुप देखने को मिल रहा है. जिले भर में दिन में लू के साथ धूलभरी आंधी चल रही है.
आपके शहर से (नागौर)
पंखे से नही अब कूलर व एसी का उपयोग
बीते कुछ दिन पहले लोगो के द्वारा पंखे का उपयोग किया जा रहा था. लेकिन अब गर्मी बढ़ने से लोगो के द्वारा कूलर व एसी का सहारा लिया जा रहा है क्योंकि गर्मी का असर अब पंखे से नहीं मिट रहा है.नागौर शहर के पिछले कुछ दिनों की बात करे तो पारा लगातार बढ़ रहा है. शनिवार की बात करे तो पारा 38° सेल्सियस, रविवार को 40° सेल्सियस, सोमवार को 41° सेल्सियस तक जा पहुंचा. मंगलवार की बात करे तो दिन में पारा 42° सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार नागौर जिले के कुछ स्थानों पर गर्मी बढ़ने की संभावना है.आगामी दो से तीन दिनों में तापमान में 4° सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.जानकारी के अनुसार नागौर जिले के डीडवाना, कुचामन, परबतसर व मकराना व नावां में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 13:27 IST