Nagauri Jutti | Nagaur Handicraft | Traditional Footwear Rajasthan | Handmade Leather Shoes | Wedding Jutti Trend | Rajasthani Artisan Craft

Last Updated:October 27, 2025, 10:19 IST
Nagauri Jutti Trend: नागौर की मशहूर नागौरी जूतियां अपनी पारंपरिक कारीगरी और खूबसूरत डिजाइन के लिए जानी जाती हैं. शादी-ब्याह और त्योहारी मौसम में इनकी मांग तेजी से बढ़ जाती है. चमड़े से बनी ये जूतियां स्थानीय कारीगरों की मेहनत का उत्कृष्ट उदाहरण हैं और अब देश-विदेश में भी अपनी पहचान बना रही हैं.
राजस्थान के नागौर में बनने वाली नागौरी जूतियां पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी प्रसिद्ध है. सर्दियों और शादी ब्याह के समय राजस्थानी/नागौरी जूतियों की डिमांड अधिक बढ़ जाती है. नागौरी ही नहीं बल्कि राजस्थान में जोधपुरी जूतियां में फेमस है. आज आपको बताएंगे की यहां किस प्रकार से जूतियों को बनाया जाता है तथा कैसे डिजाइन किया जाता है. नागौर के बड़ली गांव मे जूतियां बनाने का काम किया जाता है. यह काम कई पीढ़ियों से किया जाता है.

जूती बनाने वाले प्रेम बताते है कि जूतिया बनाने के लिए सबसे पहले पशुओं के कच्चे चमड़े को मेकिंग की जाती है. उसके बाद चमड़े को पानी के अंदर भिगोकर उसे साफ किया जाता है उसके बाद इस चमड़े को सुखाया जाता है. चमड़ा पूरी तरीके से साफ होने व सुखने के बाद औजार के माध्यम से चमड़े को जूती के आकार के रुप मे काटा जाता है.

काटने के बाद जूती को औजार के माध्यम से एक रुप देकर तला, पाना और फिर धागे के माध्यम से सिलाई की जाती है. सिलाई करने के बाद उस जूती को ग्राहक की मांग के अनुसार, कशीदा, या प्लेन रखा जाता है. जिसके बाद कारीगर उस जूती को ग्राहक की मांग के अनुसार तैयार करता हैं और उसे पूर्ण रूप देता हैं.

प्रेम ने बताया कि वह यह काम 24 साल से कर रहे हैं. यह काम करने में काफी मेहनत लगती है. क्योंकि दिनभर में एक व्यक्ति केवल 3 जोड़ी जूती ही तैयार कर पाता है. यहां पर जूती कीमत की बात करें तो 300 रुपये से 750 रुपये तक मिलती है. जूतियां / मोजड़िया बनाने के लिए चार जानवरों की खाल का उपयोग किया जाता है.

जिसमे ऊंट, भैंस, बकरी व गाय का चमड़ा काम मे लिया जाता है. सबसे ज्यादा मजबूत जूती गाय के चमड़े की होती है. यह चार प्रकार की जूतियां/मोजड़िया बनाते है जिसमें हैडीक्राप्ट सॉफ्ट, देशी जूती, प्लेन जूती, कसीदा वाली जूती बनाते है. इन चार जूतियों मे अलग-अलग प्रकार की वैरायटी होती है.

मोजड़िया बनाने का काम प्रेमचंद दोहलिया द्वारा किया जाता है. यहां पर यह काम 24 साल से कर रहे हैं. वर्तमान समय में यह जूती उद्योग फुलवारिया का मोहल्ला बड़ली जीएसएस के पास किया जाता है. दोहलिया ने बताया कि हम कई पीढ़ियों से ये एक ही काम करते आ रहें हैं ल. जो कि हमारी पहचान बन चुका हैं.
First Published :
October 27, 2025, 10:19 IST
homerajasthan
हाथों के हुनर ने मचाया धमाल! शादी हो या त्योहार…बिना ‘नागौरी जूती’ अधूरा है



