56 गेंद में ठोका शतक, राजस्थान रॉयल्स के बैटर का कमाल, टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की शुरुआत हुए 4 दिन हो चुके हैं. कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म कर टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए दरवाजे खटखटाते नजर आ रहे हैं. युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने भी रणजी मैच में कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने असम की ओर से खेलते हुए शानदार शतक ठोक दिया है. खास बात तो ये रही कि उन्होंने अपना शतक सिर्फ 56 गेंदों में ही पूरा किया.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के खिलाफ हो रहे मुकाबले में रियान पराग ने यह शानदार पारी खेली. उन्होंने दूसरी इनिंग में 56 गेंदों में शानदार शतक जड़ा. अपनी पारी में रियान ने 87 गेंदों में कुल 155 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 12 छक्के लगाए. लगातार विकेट गिरने के बाद रियान ने दूसरी पारी में शतक जड़ टीम के स्कोर को 254 रन तक पहुंचाया. बता दें कि रियान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.
IND vs AFG: अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ी, भारत के लिए बन सकते हैं खतरा, एक ने डेब्यू में जड़ा पचासा
पहली इनिंग में असम की टीम 159 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. उस इनिंग में रियान फ्लॉप हो गए थे. उन्होंने 29 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए थे. दूसरी इनिंग में 254 रन बनाने के बावजूद असम की टीम हारती हुई दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ को जीत के लिए सिर्फ 61 ओवर में 35 रन चाहिए. उन्होंने अब तक सिर्फ 2 विकेट गंवाए हैं. ऐसे में इसकी पूरी उम्मीद की जा रही है कि उनकी टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी.
मेरे देश के मूर्ख लोग… वसीम अकरम ने पाकिस्तान की संस्कृति को क्यों बताया खराब
रियान पराग आज तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है लेकिन चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने में सफल नहीं रहे हैं. अगर वह रणजी में लगातार ऐसा ही परफॉर्म करते रहे तो वे भारत के लिए जल्द ही टेस्ट डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं.
.
Tags: Assam, Ranji Trophy, Riyan parag
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 14:20 IST