नागौर का बदलने वाला है ट्रैफिक मैप, 3 ओवरब्रिज, 2 फोरलेन शुरू होंगे, 2 घंटे में पूरा होगा 150 किमी का सफर

Last Updated:January 11, 2026, 05:49 IST
Nagaur News: नागौर जिले के लिए यह साल यातायात के लिहाज से ऐतिहासिक साबित होने वाला है. लंबे समय से जाम, रेलवे फाटकों पर इंतजार और खराब सड़कों से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. जिले में एक साथ तीन ओवरब्रिज, दो फोरलेन और शहर की तीन प्रमुख सड़कों के काम पूरे किए जाएंगे. खींवसर, रेण और डेगाना में ओवरब्रिज बनने से रेलवे फाटकों पर जाम खत्म होगा. वहीं फोरलेन और रिंग रोड प्रोजेक्ट से जिले का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह बदल जाएगा.
नागौर जिले में यातायात की दृष्टि से ये साल बहुत खास रहने वाला है. लंबे समय से जाम, रेलवे फाटकों पर इंतजार और शहर की खस्ताहाल सड़कों से जूझ रहे लोगों को नए साल में बड़ी सौगात मिलने वाली है. नागौर में एक साथ तीन ओवरब्रिज, दो फोरलेन और शहर की तीन अहम सड़कों के काम पूरे होंगे, जबकि कुछ नए प्रोजेक्ट भी रफ्तार पकड़ेंगे. इससे जिले का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से बदल जाएगा.

जानकारी के अनुसार, खींवसर के पदमसर चौराहे पर 41.37 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज तैयार हो रहा है. इस की लंबाई 1.680 किलोमीटर है और अब तक 53.28 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यह जून 2026 तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा रेण और डेगाना में बन रहे ओवरब्रिज भी जनवरी में शुरू हो जाएंगे, जिससे रेलवे फाटकों पर जाम से मुक्ति मिलेगी. राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर नागौर से बीकानेर तक फोरलेन निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. इसके चलते नागौर से जोधपुर के बीच भी फोरलेन बनने से यात्रियों का करीब आधा घंटा बचेगा.

हाइवे से सटे कुचेरा से गाजू की ओर जाने वाली सड़क पर बार-बार हादसे होते रहे हैं. दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात सुगम बनाने के लिए अब बाइपास पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा होने की संभावना है. ओवरब्रिज बनने से गाजू सहित आसपास के 30 से अधिक गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए अवरोधक खत्म होगा. इससे सफर आसान होगा और यात्रियों का समय भी बचेगा.
Add as Preferred Source on Google

खींवसर के पदमसर चौराहे पर लंबे समय से अटके ओवरब्रिज निर्माण कार्य ने अब रफ्तार पकड़ ली है. वर्षों से काम में देरी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब 41.37 करोड़ रुपये की लागत से यहां ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. यह ओवरब्रिज नागौर और जोधपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर बन रहा है. इसके पूरा होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा में करीब 20 मिनट का समय बचेगा. साथ ही यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.

इसके अलावा डेगाना में रेलवे फाटक पर बन रहा ओवरब्रिज अब लगभग पूरा हो चुका है. प्रशासन के अनुसार मार्च माह तक इसे यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा. ओवरब्रिज के चालू होने से डेगाना क्षेत्र के करीब 20 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. अब तक रेलवे फाटक बंद रहने के कारण वाहनों को घंटों जाम में फंसना पड़ता था. ओवरब्रिज बनने से शहर में आवागमन आसान होगा. यातायात सुचारु होने के साथ ही लोगों को इस वर्ष बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि, नागौर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सड़कों के सुधार की भी योजना बनाई गई है. मानासर से गोशाला तक फोरलेन सड़क तैयार की जाएगी. इसके अलावा मूंडवा चौराहा से अठियासन पुलिया तक नया फोरलेन बनाया जाएगा. कृषि मंडी से गोगेलाव तक फोरलेन सड़क का वापस सुधार होगा. इसके अलावा सभी फोरलेन पर स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. अठियासन से चुगावास तक रिंग रोड का पुनर्निर्माण व मरम्मत की जाएगी. वल्लभ चौक से फागली ओवरब्रिज तक फोरलेन का प्रस्ताव भी लिया गया.
First Published :
January 11, 2026, 05:49 IST
homerajasthan
नागौर जिले को बड़ी सौगात, ओवरब्रिज और फोरलेन से बदलेगा पूरा यातायात सिस्टम



