सलमान खान की रोमांटिक मूवी, रिलीज से पहले लोगों ने मान लिया था फ्लॉप, आते ही बनी 1994 की सबसे कमाऊ फिल्म

Last Updated:December 27, 2025, 04:01 IST
सिनेमा की किस्मत का अंदाजा लगाना किसी के बस की बात नहीं है. कई बार मेकर्स लाखों-करोड़ों के बजट में भव्य फिल्में बनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि रिलीज होते ही फिल्म पर्दा फाड़ कमाई करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. कई बार हजार करोड़ की लागत से बनी फिल्में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में असफल रहती हैं. वहीं कई बार कुछ कम बजट फिल्में करिश्मा कर दिखाती हैं, जैसा कि इस साल मोहित सूरी की सैयारा के साथ हुआ. आज सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं जो भाईजान के लिए गेम चेंजर साबित हुई, लेकिन इसके प्रीमियर को देख लोगों ने माथा पकड़ लिया. रिलीज से पहले ही लोगों ने इस फिल्म को फ्लॉप मान लिया था, लेकिन जब ये सिनेमाघरों में आई तो इतिहास रच गया.

मोहित सूरी की सैयारा से इस तरह के ताबड़तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी, लेकिन दो नौसिखियों के साथ पर्दे पर छप्परफाड़ कमाई कर फिल्म ने सभी को हैरान कर दिया. साल 1994 में भी एक फिल्म ने सबकी उम्मीद के परे कमाई कर लोगों को शॉक कर दिया था.

साल 1994 में जब ये फिल्म आई थी तो इसका खास प्रीमियर भी रखा गया था, लेकिन प्रीमियर के दौरान लोगों को ये बोरिंग और रीमेक लगी जिसके बाद उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. प्रीमियर में मौजूद लोग शो के बीच से ही उठ गए थे और उन्होंने इसे फ्लॉप बता डाला था.

ये सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’ है. इस फिल्म के प्रीमियर के बाद मेकर्स भले ही थोड़ा निराश हो गए थे, लेकिन इसकी रिलीज पर जो हुआ उससे इतिहास रच गया. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ये फिल्म साल 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड बन उभरी थी.
Add as Preferred Source on Google

यह फिल्म इंडियन सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकस्टर बन गई और सलमान खान के करियर को ही बदल दिया. सिर्फ 6 करोड़ रुपए में बनी यह क्लासिक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन!’ है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने हमेशा के लिए सलमान खान के करियर की दिशा बदलकर रख दी. एक चॉकलेटी बॉय खासकर ‘प्रेम’ के किरदार में वो दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे.

सलमान खान और माधुरी की फिल्म का प्रीमियर इतना खराब था कि सूरज बड़जात्या की डर और टेंशन से हालत खराब हो गई थी. 1994 में निर्देशक सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया था. रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग में जो रिस्पॉन्स मिला, उसे देखकर सब हैरान रह गए. गाने आते ही लोग हॉल से बाहर जाने लगे.

सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रीमा लागू और मोहनिश बहल, रेणुका शहाणे जैसे स्टार्स होने के बावजूद सबको लगा कि यह फिल्म पक्का डिजास्टर साबित होगी. निर्देशक बड़जात्या भी काफी निराश हो गए थे. उसी समय एक फोन कॉल ने फिल्म की किस्मत बदल दी और ये फोन कॉल यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा का था.

मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने फिल्म देखकर तुरंत सूरज बड़जात्या को फोन किया. उन्होंने कहा, ‘फिल्म शानदार है, लेकिन इसकी लंबाई ज्यादा है’. खास तौर पर उन्होंने सलाह दी कि फिल्म से ढाई गाने हटाकर, एडिटिंग को शार्प किया जाए तो नतीजा अलग होगा. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उनकी बात पर भरोसा किया और अगले ही दिन एडिटिंग रूम में बैठकर गाने हटा दिए और फिल्म को थोड़ा ट्रिम कर दिया.

आदित्य चोपड़ा की यही छोटी सी सलाह ‘हम आपके हैं कौन’ को बॉक्स ऑफिस डिजास्टर बनने से बचा गई, ऐसा सूरज बड़जात्या कई बार बता चुके हैं. वो अपने इंटरव्यूज में कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कैसे आदित्य चोपड़ा की एक सलाह ने उनकी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया.

‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की केमिस्ट्री को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. दोनों के किरदार निशा और प्रेम पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया. सिर्फ 6 करोड़ के बजट में बनी इस फैमिली ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी. बिना किसी विलेन, मारधाड़ और ड्रामा के एक सिंपल साधारण पारिवारिक फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर गई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 27, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
सलमान खान की रोमांटिक मूवी, रिलीज से पहले लोगों ने मान लिया था फ्लॉप



