Entertainment
Pushpa से मिले थे 40 करोड़, Pushpa 2 से फीस नहीं ले रहे अल्लू अर्जुन, पर अगर बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई फिल्म तो..

04

एक मनोरंजन पत्रकार हरिचरण पुदीपेड्डी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ‘एक विश्वसनीय के अनुसार सूत्र, #AlluArjun ने #Pushpa2 के लिए कोई फीस नहीं ली है. बल्कि वे एक एग्रीमेंट के अनुसार, वो फाइनल रेवेन्यू या कहें अंतिम राजस्व का 33 प्रतिशत घर ले जाने के पक्ष में हैं. उदाहरण के लिए, अगर फिल्म ओटीटी, सैटेलाइट और थिएटर कलेक्शन के जरिए कुल 1000 करोड़ बनाती है, तो अभिनेता को 33 प्रतिशत मिलेगा. तो, क्या ये समझ लिया जाए कि अगर कोई फिल्म 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करती है, तो अल्लू अर्जुन 333 करोड़ से अधिक कमाएंगे? लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, उन्हें कुल कलेक्शन के ‘वितरक के हिस्से’ (जो हमें नेट आंकड़े से सिनेमा हॉल का किराया घटाने के बाद मिलता है) से वो स्पेशल हिस्सा मिलेगा.