स्कूल में नमाज पढ़नी होगी… 2 महिला टीचरों ने छात्रों पर बनाया दवाब, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने लिया एक्शन

अजमेर. राजस्थान के अजमेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां के ब्यावर जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर खास की दो महिला टीचरों पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि विद्यालय की दो मुस्लिम अध्यापिकाओं द्वारा अपने ही धर्म की कुछ धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, विद्यालय में नमाज अदा करने और छात्रों पर नमाज के लिए दबाव डालने का आरोप है.
हालांकि मामला लगभग 2-3 साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन जांच अधिकारियों की रिपोर्ट देरी से पहुंचने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर खास की अध्यापिका लेवल 2 की असमा प्रवीन को जिला शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता ने रिपोर्ट के आधार पर तत्काल निलम्बित कर दिया. इसके अतिरिक्त द्वितीय ग्रेड की शगुफ्ता के विरूद्ध जांच रिपोर्ट भी सक्षम अधिकारियों को भेजी. इस पर जैसे भी आदेश जारी होगें उसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करेगा.
Haryana Chunav: राहुल गांधी के साथ दिखीं कुमारी सैलजा, मंच पर 3 मिनट हुई खास बातचीत, क्या है संदेश?
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया सबकुछजिला शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता ने बताया कि निलम्बित अध्यापिका का निलम्बन के दौरान उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जवाजा रहेगा, जबकि शगुफ्ता अभी विद्यालय में ही कार्यरत है. इस मामले में दोनों अध्यापिकाओं से बातचीत करने की कौशिश की तो, एक जिसे निलम्बित किया गया है, उसने तो जवाजा में अपना कार्य ग्रहण कर लिया है, वहीं दूसरी महिला टीचर शगुफ्ता ने अपनी पक्ष विद्यालय अवकाश के बाद रखने की बात कही है.
Tags: Ajmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 18:25 IST