केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव आज भिवाड़ी से करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज, BJP Politics-Jan Ashirwad Yatra of Union Minister Bhupendra Yadav will start from Bhiwadi today– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yada) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की आज से शुरुआत होगी. यादव तीन दिन में राजस्थान में 417 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इन तीन दिनों में वे 40 जगहों पर प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. यादव की जन आशाीर्वाद यात्रा हरियाणा से भिवाड़ी में प्रवेश करेगी. वहां बड़ी तादाद में जनता भूपेंद्र यादव का स्वागत करेगी. इस दौरान भिवाड़ी में जनसभा का आयोजन किया गया है. यहां प्रदेश के कोने कोने से कार्यकर्ताओं पहुंचेंगे. भिवाड़ी में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भूपेंद्र यादव के स्वागत में मौजूद रहेंगे.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन चालीस चेहरों को अपनी कैबिनेट में शामिल किया है वो सभी देशभर में जनता का आशीर्वाद लेने निकल पड़े हैं. भूपेंद्र यादव ने पहले हरियाणा में यात्रा निकाली अब वो राजस्थान का रुख करेंगे. राजस्थान उनकी जन्मभूमि है. यादव अजमेर के मतदाता हैं. इसलिए प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ताओं का उनसे दिली लगाव है. उनकी जन आशीर्वाद यात्रा अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर और अजमेर तक जाएगी.
यात्रा की शुरुआत 8.30 बजे भिवाड़ी से होगी
प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी और जिला इकाइयां जन आशीर्वाद यात्रा और उनके प्रवास कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने में जुटी है. भिवाड़ी में यात्रा के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भूपेंद्र यादव के लिए पलक पांवड़े बिछायेंगे. यात्रा 19 अगस्त को सुबह 8.30 बजे भिवाड़ी से शुरू होगी. उसके बाद यह भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़बास, बानसूर, कोटपुतली और शाहपुरा में स्वागत सभा होंगी. 20 अगस्त को दूदू, किशनगढ़, पुष्कर और अजमेर में जनसभायें होंगी.
पार्टी व्यक्ति आधारित न होकर विचार आधारित बने
इस दौरान भूपेंद्र यादव केंद्र सरकार की योजनाओं के जमीनी धरातल के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे. अब तक बीजेपी में वसुंधरा राजे ही यात्रायें निकालने के लिए जानी जाती थीं. अब बीजेपी दूसरे नेताओं को भी यात्राओं के जरिये आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि पार्टी में एक क्षेत्र और एक नेता का दबदबा ना रहे. पार्टी व्यक्ति आधारित न होकर विचार आधारित बने. शायद यही संदेश पार्टी का आलाकमान इस यात्रा के जरिये देने की कोशिश कर रहा है. इस यात्रा के जरिये पार्टी में नये विकल्पों को मजबूत करने की कवायद भी मानी जा रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.