Namibia Beat South Africa: नामीबिया का T20 में बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, हाथ मलते रह गए डी कॉक-हेंड्रिक्स जैसे दिग्गज

Last Updated:October 12, 2025, 03:09 IST
South Africa vs Namibia Highlights: नामीबिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. किसी क्रिकेट फैन ने उम्मीद नहीं की होगी कि क्रिकेट के मैदन पर इतना बड़ा उलटफेर हो सकता है. नामीबिया ने कमाल की गेंदबाजी करने के बाद 135 रनों के लक्ष्य को बना डाला.नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को मात दी.
विंडहोक में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय में नामीबिया की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है. आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-5 की टीम साउथ अफ्रीका को नामीबिया ने चार विकेट से मात दी. नामीबियाई धुरंधरों ने पहले साउथ अफ्रीका को 134 रनों पर ऑलआउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नामीबिया की स्थिति भी खास अच्छी नहीं रही. हालांकि अंत में जैसे-तैसे उन्होंने अपनी धरती पर यह मुकाबला जीत लिया. साउथ अफ्रीका की टीम एकमात्र टी20 मैच खेलने के लिए नामीबियाई आई है. क्विंटर डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स जैसे बड़े-बड़े बैटर्स इस मैच के दौरान बुरी तरह फ्लॉप रहे.
नामीबिया ने दो ओवरों में कूट डाले 23 रन
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नामीबियाई क्रिकेट टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. ऐसे में अंत में यह मैच फंसता नजर आया. ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका जैसी अनुभवी टीम ये मुकाबला जैसे-तैसे अपने नाम कर ही लेगी. 19वें ओवर में कुल 12 रन आए. जिसके बाद ऐसा लगा कि नामीबियाई धुरंधर अपने घर पर हार मानने के मूड में नहीं हैं. अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी. जेन ग्रीन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. जिसके बाद पांच गेंदों पर पांच रन बनाने थे. हालांकि इसके बाद भी मुकबला आखिरी गेंद तक पहुंचा. इस गेंद पर जेन ने चौका जड़ इतिहास रच दिया.
ताश के पत्तों की तरह ढह गई साउथ अफ्रीकी टीमइससे पहले साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खास अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक महज एक रन पर आउट हो गए. 5वें ओवर में रीजा हेंड्रिग्स भी सात रन के निजी स्कोर पर कैच आउट होकर चलते बने. 25 रन पर साउथ अफ्रीका की टीम अपने दो बैटर्स के विकेट गंवा चुकी थी. रुबिन हरमन ने 18 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. तेजी से रन बनाने के बाद वो 9वें ओवर में कैच आउट हो गए.
जैसे-तैसे साउथ अफ्रीका ने की 20 ओवर बैटिंग55 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 64 रन तक पहुंचते-पहुंचते पिटोरियस का विकेट भी खो दिया. वो 22 गेंद पर 22 रनों का योगदान ही दे पाए. जल्द ही कप्तान डोनोवन फरेरा चार रन बनाकर चलते बने. एंडिले सिमेलाने के बल्ले से भी महज 11 रन आए. जेम्स स्मिथ ने पारी को साउथ अफ्रीका की पारी को अंतिम ओवरों तक संभाले रखा. उन्होंने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए और वो 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में लपके गए.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 12, 2025, 02:49 IST
homecricket
नामीबिया का T20 में उलटफेर, साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर किया परचम बुलंद