एक ही ट्रैक पर दौड़ेगी नमो भारत-मेट्रो ट्रेन, देश में पहली बार होगा ऐसा, यहीं बनेगा अंडरग्राउंड RRTS स्टेशन – Begumpul RRTS Station In Meerut To Offer Both Namo Bharat And Metro Train Services on same track first time in India
मेरठ. मेरठ के बेगमपुल में आरआरटीएस का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जा रहा है. यात्रियों को यहां से नमो भारत और मेट्रो ट्रेन की सेवाएं एक साथ मिलेंगी. इस स्टेशन मे मेरठ के अन्य स्टेशनों से सबसे ज्यादा एंट्री-एग्जिट प्वॉइंट बनाए गए हैं. बेगमपुल स्टेशन पर टनल का काम पहले ही पूरा हो चुका है. ऐसा देश में पहली बार होगा कि जब नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों एक ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी. मेरठ मेट्रो का संचालन आरआरटीएस के बुनियादी ढांचे पर ही किया जाएगा. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. आरआरटीएस और मेरठ मेट्रो की पूरी परियोजना को अगले साल तक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित है.
बेगमपुल में रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए आते हैं. ये स्टेशन बाजार के बीचों-बीच स्थित है और ट्रेन का संचालन शुरू होने से लोगों के लिए काफी सुविधाजनक हो जाएगा. बेगमपुल मेरठ में नमो भारत ट्रेन का एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन होगा, जिसमें 4 एंट्री-एग्जिट हैं.
पहले एंट्री/एग्जिट प्वॉइंट का निर्माण अबू लेन की तरफ से आने-जाने वालों को ध्यान में रखकर किया गया है. दूसरा एंट्री/एग्जिट प्वॉइंट गेट सोतीगंज की तरफ से पहुंचने वाले लोगों के लिए बनाया जाएगा. तीसरा गेट नेशनल इंटर कॉलेज की ओर बन रहा है जबकि आखिरी और चौथा मेरठ कैंट के क्षेत्र की ओर बनाया जा रहा है.
खुशखबरी! सिर्फ 3.5 घंटे में पहुंचेंगे गोरखपुर से लखनऊ, लिंक एक्सप्रेसवे तैयार! इन जिलों को होगा फायदा
यात्री स्टेशन के चारों ओर बनाए जा रहे चार एंट्री/एग्जिट प्वॉइंट से स्टेशन आ-जा सकेंगे. ना सिर्फ मेट्रो से मेरठ शहर के अंदर बल्कि आगे नमो भारत ट्रेन से गाजियाबाद या दिल्ली तक की यात्रा भी इस स्टेशन से कर सकेंगे. बेगमपुल स्टेशन की लंबाई लगभग 246 मीटर और चौड़ाई करीब 24.5 मीटर है. स्टेशन की गहराई करीब 22 मीटर है. इतनी गहराई के बावजूद यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया है और प्रत्येक एंट्री/एग्जिट प्वॉइंट पर एक लेवल से दूसरे लेवल पर आने-जाने को अलग-अलग जगहों पर कुल 20 एस्केलेटर्स का प्रावधान है, जिनमें से 13 लगाए जा चुके हैं.
Namo Bharat Train : गाजियाबाद के सभी RRTS स्टेशनों से इन 7 रूट पर मिलेगी बस सेवा, जानें डिटेल
स्टेशन पर सीढ़ियों के साथ-साथ पांच लिफ्ट का निर्माण भी किया जाएगा, जिनका कार्य प्रगति पर है. एनसीआरटीसी ने मेडिकल संबंधी सहायता के लिए भी स्टेशनों को तैयार किया है. प्रत्येक स्टेशन पर ऐसी लिफ्ट बनाई गई हैं, जिनका आकार बड़ा है ताकि मेडिकल सबंधी सहायता के लिए जरूरत पड़ने पर इसमें स्ट्रेचर आदि भी ले जाया जा सके. इतना ही नहीं, ट्रेन में भी स्ट्रेचर ले जाने की सुविधा है.
बेगमपुल स्टेशन पर टनल का काम पूराबेगमपुल स्टेशन में चार लेवल हैं. ग्राउंड के अलावा, मेजनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल. कॉनकोर्स लेवेल पर यात्री संबंधी सुविधाएं होंगी जहां यात्री सुरक्षा जांच के बाद एएफ़सी गेट से अंदर जा सकेंगे. प्लेटफॉर्म लेवेल आइलेंड टाइप का होगा जहां दोनों दिशा में जाने के लिए ट्रेन मिलेगी. बेगमपुल स्टेशन पर टनल का काम पहले ही पूरा हो चुका है और तकनीकी कमरे भी लगभग तैयार हैं. स्टेशन के भीतर सीढ़ियां भी लगभग तैयार कर दी गई हैं. इसके अलावा फर्श, फिनिशिंग आदि का कार्य प्रगति पर है. वातानुकूलन के लिए एसी डक्ट्स भी लगाए जा चुके हैं.
दिल्ली से पटना सिर्फ 3 घंटे में! यूपी-बिहार के इन जिलों से 350 KM की स्पीड से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जानें सबकुछ
बेगमपुल स्टेशन पर दो ट्रैक बनाए जा रहे हैं. अप-लाइन पर ट्रैक डाला जा चुका है, जिसका इंस्टॉलेशन प्रगति पर है. इसे इस तरह बनाया जा रहा है की इस स्टेशन पर एक साथ नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो को संचालित किया जा सके. ऐसा देश में पहली बार होगा कि नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों एक ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी.
बेगमपुल के अलावा मेरठ मे मेरठ सेंट्रल और भैंसाली भी अंडरग्राउंड स्टेशन हैं लेकिन उन पर केवल मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलेगी. नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा शहर में मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर ही मिलेगी. मेरठ मेट्रो के लिए 23 किलोमीटर के सेक्शन में शहर में कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें से मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड हैं, बाकी एलिवेटेड हैं.
Tags: Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 23:33 IST