Namo Didi Drone Yojna: महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा, तकनीक से बदलेगा खेती का रूप, ड्रोन खरीदने पर 80 प्रतिशत की छूट

Last Updated:March 02, 2025, 11:52 IST
Namo Didi Drone Yojna: नमो ड्रोन दीदी योजना ड्रोन से कृषि में क्रांति की पहल है. इस योजना में महिलाओं को रोजगार का नया अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसमें 2 से 4 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं प्रमाणित ड्रोन …और पढ़ें
नमो ड्रोन दीदी योजना
हाइलाइट्स
महिलाओं को ड्रोन पायलट बनने की ट्रेनिंग मिलेगी.ड्रोन खरीदने पर 80% तक सब्सिडी मिलेगी.महिला एसएचजी को ड्रोन स्प्रे सेवा किराये पर देने का मौका.
सिरोही. केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसमें महिलाएं ड्रोन चलाकर रोजगार प्राप्त कर सकती हैं. इस योजना का नाम ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ है, जो कृषि में क्रांति लाने की पहल है. इस योजना के तहत महिलाओं को 2 से 4 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद वे प्रमाणित ड्रोन पायलट बन सकती हैं. यह प्रशिक्षण सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्रों पर दिया जाएगा.
महिलाओं को सशक्त बनाना है उद्देश्यड्रोन तकनीक अपनाकर महिलाएं कृषि कार्यों को आसान, कम लागत वाला और अधिक प्रभावी बना सकती हैं. ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना का उद्देश्य महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन तकनीक से लैस करके उन्हें सशक्त बनाना है.
15 हजार महिला एसएचजी को ड्रोन ट्रेनिंगइस योजना के तहत 2024-25 से 2025-26 की अवधि के दौरान 15 हजार महिला एसएचजी को ड्रोन प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे किसानों को किराये पर कृषि सेवाएं दे सकें. इस पहल से प्रत्येक एसएचजी के लिए प्रति वर्ष कम से कम 1 लाख रुपये की अतिरिक्त आय उत्पन्न होने की उम्मीद है, जो आर्थिक सशक्तीकरण और स्थायी आजीविका सृजन में योगदान देगा.
ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 80 प्रतिशत तक सब्सिडी इस योजना में ड्रोन की खरीद के लिए महिला डीएवाई एनआरएल-एसएचजी को सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इसमें ड्रोन की लागत का 80 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में अधिकतम 8 लाख रुपये तक दी जाएगी. ड्रोन की शेष लागत के लिए एआईएफ से लोन सुविधा भी मिलेगी, जिसमें 3% ब्याज दर पर लोन मिलेगा. ड्रोन पैकेज के एक भाग के रूप में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
किराये पर दी जाएगी ड्रोन स्प्रे सेवाइस योजना में प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को उन्नत कौशल प्रदान किया जा रहा है, जो आधुनिक कृषि में तेजी से काम आएगा. उन्हें फसल निगरानी, मिट्टी विश्लेषण और सटीक खेती जैसे कार्यों को अधिक कुशलता से करने में सक्षम बनाया जाएगा. साथ ही ड्रोन के जरिए अतिरिक्त 1 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाने का मौका भी मिलेगा. महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किसानों को ड्रोन स्प्रे सेवा किराये पर दी जाएगी.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 11:52 IST
homeagriculture
नमो ड्रोन दीदी योजना में महिलाओं को फ्री ट्रेनिंग, खरीद पर 80% तक की छूट