Entertainment
‘कुछ हुआ ही नहीं…’ MeToo आरोप पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, भड़कीं तन्नुश्री दत्ता- ‘सपोर्ट करने वाले…’
03
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स ने आगे कहा, ‘अब लोग उनकी चालाकियों को समझ सकते हैं. वे छह साल पुराने आरोपों पर जवाब दे रहे हैं. नाना पाटेकर एक पैथोलॉजिकल झूठ बोलने वाले शख्स हैं.’ एक्ट्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया, नाना पाटेकर के ‘लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू के बाद आई, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें तनुश्री दत्ता के आरोपों पर गुस्सा आता है? इस पर ‘वेल्कम’ एक्टर ने कहा कि वे जानते हैं कि यह झूठ है, इसलिए वे गुस्सा नहीं होते. नाना ने कहा था, ‘नहीं, मुझे मालूम था कि जब ऐसा कुछ है नहीं नहीं.’ (फोटो साभार: Instagram@iamtanushreeduttaofficial)