खाने के चक्कर में डायरेक्टर से लड़ बैठे नाना पाटेकर, क्लेश के बीच शूट हुआ सीन, खूब बहे आंसू…अंत में फिल्म हुई सुपरहिट

Last Updated:March 31, 2025, 10:06 IST
Nana Patekar Movie Parinda Trivia: मशहूर फिल्म की शूटिंग के बीच नाना पाटेकर खाने के चक्कर में डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से लड़ बैठे थे. बात इतनी बिगड़ गई थी कि वहां मौजूद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. वे जब झ…और पढ़ें
नाना पाटेकर अपने गुस्से की वजह से मशहूर हैं. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)
हाइलाइट्स
नाना पाटेकर और विधु विनोद चोपड़ा का झगड़ा ‘परिंदा’ के सेट पर हुआ था.झगड़े के बीच नाना पाटेकर ने सीन में सच में रोते हुए अभिनय किया.12 लाख में बनी फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की थी.
नई दिल्ली: नाना पाटेकर अपने गरम मिजाज के लिए मशहूर हैं. जब-जब उनका सामना गुस्सैल डायेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से हुआ, तो हालात और भी मुश्किल हो गए. डायरेक्टर ने एक बार नाना पाटेकर के साथ झगड़े का किस्सा सुनाया था, जो फिल्म ‘परिंदा’ के सेट पर हुआ था. दिलचस्प बात यह है कि उस झगड़े के बीच एक सीन इतना शानदार शूट हो गया कि आज भी लोग फिल्म को नाना की उस यादगार परफॉर्मेंस की वजह से सराहते हैं.
विधु विनोद चोपड़ा ने रियलिटी सिंगिंग शो में नाना संग झगड़े की वजह बताते हुए कहा था, ‘उसने दोपहर को शूटिंग के बीच खाना मांग लिया था. मैंने पूछा- घर से नहीं लाया खाना? इस पर झगड़ा हो गया. पहला झगड़ा यह हुआ था. चूंकि सब घर से खाना-पानी लाते थे. हम लोगों का हो गया झगड़ा. उसने मां-बहन की गाली दी और मैंने भी गालियां सीख ली थी तब तक. मैंने उसका कुर्ता फाड़ दिया. वह शॉट उसने बनियान में किया है, क्योंकि कुर्ता फट गया था.’
विधु ने आगे बताया, ‘हम लोग लड़ रहे थे, झगड़ रहे थे. तब पुलिस ने हमसे कहा- यहां हम आपको बचाने के लिए आए हैं, लेकिन आप तो आपस में ही झगड़ रहे हैं. यह सब हो रहा है. पीछे से बिनोद प्रधान कहता है- रेडी, लाइट्स, फुल लाइट्स. जैसे उसने कहा, मैं एकदम मुड़कर कैमरे के पीछे चला गया और नाना फट से जाकर कुर्सी पर बैठ गया. वह जो शॉट है, उसमें जो नाना रो रहा है, वह सच में रो रहा है.’