साले की पत्नी के प्यार में डूबा था ननदोई, अचानक प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर खोल दिया ‘राज’, फिर जो हुआ…

Last Updated:March 22, 2025, 15:40 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर जिले में एक शख्स ने प्रेम प्रसंग का राज उजागर होने पर अपनी जान दे दी. इस शख्स का अपने साले की पत्नी से अफेयर चल रहा था. प्रेमिका ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए थे. …और पढ़ें
प्रेमिका ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए.
हाइलाइट्स
प्रेम प्रसंग उजागर होने पर शख्स ने आत्महत्या की.प्रेमिका ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा.
जैसलमेर. जैसलमेर के पोकरण थाना इलाके में एक शख्स ने प्रेम प्रसंग का राज खुलने पर अपनी जान दे दी. इस शख्स का अपने साले की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन प्रेमिका काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रही थी. दो दिन पहले प्रेमिका ने अचानक उसके आपत्तिजनक फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए. इससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी. घटना का पता चलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार जसराज का अपने साले की पत्नी से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जसराज की शादी को करीब 25 साल हो चुके थे. उसके एक लड़का और एक लड़की है. लड़की की शादी हो चुकी है और उसके भी एक बेटा है. जसराज की प्रेमिका की शादी को भी 25 साल हो चुके हैं. उसके भी 3 बच्चे हैं. जसराज और उसकी प्रेमिका गुरुवार को पोकरण में थे. लोगों ने उनको स्कूटी पर घूमते हुए देखा था.
समाज के ग्रुप पर अपलोड कर दिए थे फोटो और वीडियोउसके बाद जसराज अपने घर आ गया और प्रेमिका कहीं और चली गई. फिर अचानक उसकी प्रेमिका ने समाज के एक सोशल मीडिया ग्रुप में जसराज के आपत्तिजनक अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए. इसकी जानकारी मिलने पर जसराज आहत हो गया. उसके बाद जसराज ने घर से करीब 30 किलोमीटर दूर नानणियाई गांव में सुनसान जगह पर खेत में जाकर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पेड़ पर लटकी मिली जसराज की लाशजसराज के फोन नहीं उठाने पर परिजनों को चिंता होने लगी तो उन्होंने फोन की लोकेशन ट्रेस की. लोकेशन के आधार पर वे नानणियाई पहुंचे तो वहां एक खेत में जसराज का शव पेड़ पर लटकता हुआ देखकर उनके होश उड़ गए. करीब 20 साल पहले जसराज के पिता ने इस खेत को बंटाई पर लिया था. जसराज ने उसी खेत के पास जाकर फांसी लगाई. बाद में परिजनों ने इसकी सूचना सांकड़ा पुलिस थाने को दी. पुलिस के वहां पहुंचकर शव को उतारकर सांकड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव का पोस्टमार्टम करवा कर पोकरण में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 15:40 IST
homerajasthan
साले की पत्नी के प्यार में डूबा था ननदोई, अचानक प्रेमिका ने खोल दिया ‘राज’