Sports
Nandre Burger performance south africa beat India by an innings and 32 runs Centurion test | IND vs RSA: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से रौंदा

नई दिल्लीPublished: Dec 28, 2023 09:19:21 pm
बारिश कारण पहले दो दिन करीब 134 ओवर का ही खेल हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए 163 रनों की बढ़त बनाई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई।
India vs South Africa Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर के बेहतरीन शतक और नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया है।