Narendra Modi Global Influence Chile President: PM Modi का Global Influence Chile President ने की तारीफ India Chile Relations

Last Updated:April 02, 2025, 11:35 IST
PM Modi Global Influence: चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें जियोपॉलिटिक्स में ‘महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ बताया. उन्होंने कहा कि मोदी पुतिन और जेलेंस्की दोनों से बातचीत कर सकते है…और पढ़ें
चिली के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ. (Reuters)
हाइलाइट्स
चिली के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को ‘महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ बतायामोदी पुतिन और जेलेंस्की दोनों से बातचीत कर सकते हैंचिली के राष्ट्रपति भारत दौरे पर व्यापार, रक्षा और स्वास्थ्य पर चर्चा हुई
नई दिल्ली: चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें जियोपॉलिटिक्स में एक ‘महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का ‘अजीब रुतबा’ है, जहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के व्लादिमीर जेलेंस्की दोनों से बातचीत कर सकते हैं. उन्होंने यह बातें राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से उनके सम्मान में आयोजित भोज में कही. उन्होंने कहा कि यह ऐसी उपलब्धि है जिसे दुनिया का कोई अन्य नेता हासिल नहीं कर सकता. उनका यह बयान पिछले साल जुलाई में पीएम मोदी की रूस में पुतिन से मुलाकात और अगस्त में यूक्रेन में जेलेंस्की से ऐतिहासिक मुलाकात के संदर्भ में थी.
पीएम मोदी ने पहले भी पुतिन के सामने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है, जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी. वहीं यूक्रेन में वह शांति का संदेश लेकर गए थे. उन्होंने बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया था. राष्ट्रपति बोरिक ने कहा, ‘आप दुनिया में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपको यह अनोखा दर्जा है कि आप हर नेता से बात कर सकते हैं. पुतिन, ट्रंप, जेलेंस्की, यूरोपीय यूनियन, लैटिन अमेरिका और ईरान समेत दुनिया के कई नेताओं से आप बात कर सकते हैं. यह ऐसी चीज है जो आज हर नेता नहीं कर सकता.’
भारत दौरे पर चिली के राष्ट्रपतिचिली के राष्ट्रपति बोरिक 1 से 5 अप्रैल तक भारत के पहले दौरे पर हैं. PM मोदी के न्योते पर वह भारत आए हैं. उनकी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करना है. मंगलवार को दोनों नेताओं में मीटिंग हुई. इसमें व्यापार, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज और स्वास्थ्य पर बातचीत हुई. पीएम मोदी ने लैटिन अमेरिका को भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार बताया. पीएम मोदी ने एक बयान में कहा था, ‘भारत और चिली भले ही विश्व मानचित्र के अलग-अलग छोर पर हों, हमारे बीच विशाल महासागर हों, लेकिन प्रकृति ने हमें अनोखी समानताओं से जोड़ा है.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 02, 2025, 11:32 IST
homenation
चिली के राष्ट्रपति ने बता दी दुनिया में भारत की ताकत, PM मोदी की क्यों तारीफ?