Narendra Modi Serves Food To Pratika Rawal: VIDEO: कौन हैं वो महिला क्रिकेटर? जिन्हें पीएम ने अपने हाथों से परोसा खाना

Last Updated:November 06, 2025, 16:53 IST
PM Narendra Modi Serves Food To Injured Batter Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपयिन बनने के बाद प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान टीम के साथ कोच सहित सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद था. भारतीय टीम की चोटिल ओपनर प्रतिका रावल को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से स्नैक्स परोसा. पीएम के हाथों स्नैक्स पाकर प्रतिका गदगद हो गईं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिका को सर्व किया स्नैक्स.
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर प्रतिका रावल को भले वर्ल्ड कप मेडल न मिला हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका दिन बना दिया. पीएम ने विश्व विजेता भारतीय टीम को अपने आवास पर इनवाइट किया था. टीम के सभी 16 खिलाड़ी कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ 5 नवंबर को नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम के आवास पर पहुंचे.भारतीय खिलाड़ी पीएम से मुलाकात के बाद बहुत खुश दिखाई दिए. सेमीफाइनल से पहले चोटिल हुईं प्रतिका भी टीम के साथ व्हीलचेयर पर पीएम से मिलने उनके आवास पहुंची थीं. पीएम ने एक एक कर सभी खिलाड़ियों और कोच से बात की. कुछ खिलाड़ियों ने पीएम से सवाल भी पूछे जो पिछले कुछ समय से उनके मन में थे.पीएम ने एक एक कर खिलाड़ियों के सवाल का जवाब भी बहुत शानदार अंदाज में दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात के बाद जब भारतीय खिलाड़ी खाना खा रही थीं, तभी एक ऐसा पल आया जिसे देखकर सभी के मुहं से एक ही शब्द निकला वाह. दरअसल, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी जहां खाना खा रही थीं वहीं पर पीएम का आगमन हुआ. पीएम मोदी ने अपनी पसंद का स्नैक्स उठाकर व्हीलचेयर पर बैठी प्रतिका को दिया. पीएम के हाथों स्नैक्स पाकर प्रतिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों ने पीएम को ऐसा करते देख इमोशनल हो गए.
Lovely Gesture ❤️
Pratika Rawal was injured so came on Wheelchair.



