नरेश मीणा ने दाखिल किया पर्चा, परिवार समेत जनता को किया दंडवत प्रणाम, मांगा आशीर्वाद

Last Updated:October 14, 2025, 14:16 IST
Naresh Meena Filed Nomination : अंता विधानसभा उपचुनाव की चौसर बिछ गई है. बहुचर्चित युवा नेता नरेश मीणा ने आज बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान नरेश मीणा ने परिवार समेत जनता के सामने दंडवत होकर आशीर्वाद मांगा.
ख़बरें फटाफट
जनता के सामने नत मस्तक होते नरेश मीणा.
बारां. अंता विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए आज बहुचर्चित युवा नेता नरेश मीणा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नरेश मीणा अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चों और समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने आए. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर का कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. नामांकन दाखिल करने के बाद नरेश मीणा ने परिवार के संग सड़क पर लेटकर अंता की जनता को दंडवत प्रणाम कर चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा. उन्होंने इसका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कि लिखा कि ‘अंता की देव तुल्य जनता को पूरे परिवार की ओर से ढोक.! इस दंडवत प्रणाम को अपने चरणों में ढोक मानते हुये मुझे चुनाव में अपना आशीर्वाद दें.!’
अंता विधानसभा उपचुनाव की सोमवार को अधिसूचना जारी होने के बाद उसी दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया था. आज निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नरेश मीणा के माता-पिता, पत्नी और बच्चे भी साथ थे. नामांकन दाखिल करने के बाद नरेश मीणा के समर्थकों में उत्साह देखने को मिला. मीणा के चुनाव मैदान में उतर जाने के बाद यहां मुकाबला रोचक होने के आसार हैं.
जनता की इच्छा और समर्थन के आधार पर चुनाव लड़ रहा हूंउनके समर्थकों ने स्थानीय निजी मैरिज गार्डन में एक सभा का आयोजन किया है. सभा के बाद अंता कस्बे में एक नामांकन रैली निकाली जाएगी. उसमें हजारों की संख्या में समर्थकों के मौजूद रहने की संभावना है. नामांकन के बाद नरेश मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने जनता की इच्छा और समर्थन के आधार पर निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है. उनका उद्देश्य क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देना और आम नागरिकों की समस्याओं को दूर करना है.
‘मैं किसान के घर में पैदा हुआ खुद एक किसान हूं..!’नरेश मीणा ने दो दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि ‘मैं किसान के घर में पैदा हुआ खुद एक किसान हूं..! अंता की जनता को यह तय करना है की उन्हें किसे विधायक चुनना है. एक किसान के बेटे को या सेठ के घर में पैदा हुये सेठ को..! दरअसल कांग्रेस ने इस बार फिर से अपने दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया है. जैन धनी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे अंता से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं. दोनों बार जीतने के बाद वे गहलोत सरकार में मंत्री बने थे. वहीं बीजेपी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Baran,Baran,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 14:14 IST
homerajasthan
अंता उपचुनाव: नरेश मीणा ने दाखिल किया पर्चा, जनता को किया दंडवत प्रणाम