नरेश मीणा की फिर बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुआ एक और नया केस, जानें अब क्या बखेड़ा कर डाला?

Last Updated:November 26, 2025, 12:15 IST
Naresh Meena News : बहुचर्चित नेता नरेश मीणा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. मीणा के खिलाफ करौली के सपोटरा थाने में नया केस दर्ज किया गया है. मीणा ने हाल ही में पीएम और सीएम के खिलाफ कथित तौर पर अनर्गल टिप्पणी की थी. मीणा ने यह टिप्पणी करौली जिले के सपोटरा इलाके में एक महापंचायत में की थी.
नरेश मीणा पर पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है.
करौली. अंता विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद एक बार फिर नेता नरेश मीणा की कानूनी परेशानियां बढ़ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उनके खिलाफ करौली जिले के सपोटरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इसकी शिकायत भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ के सह-सयोजक विकास सिंह ने दर्ज कराई है. पुलिस ने मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है. मीणा ने यह टिप्पणी डूंगरी बांध हटाओ महापंचायत में की थी. महापंचायत का आरोप है कि इस प्रस्ताावित बांध से डूंगरी और इसके आसपास के 88 गांव प्रभावित हो रहे हैं.
पुलिस के अनुसार बीते दिनों करौली जिले के सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत जोड़ली में प्रस्तावित डूंगरी बांध और सीपीसी लिंक योजना के विरोध में विशाल महापंचायत आयोजित की गई थी. महापंचायत के नाम से हुए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान और स्थानीय लोग पहुंचे थे. महापंचायत का कहना था कि इस बांध के बनने से डूंगरी और इसके आसपास के करीब 88 गांव प्रभावित होंगे. बांध से इन गांवों के डूबने की आशंका है.
छवि को ठेस पहुंचाई और पद की गरिमा का भी उल्लंघन कियामहापंचायत में कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे. इस महापंचायत में नरेश मीणा ने मंच से भाषण दिया था. आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक/अभद्र टिप्पणियां की थी. उसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुए थे. शिकायत में आरोप लगाया गया कि नरेश मीणा ने पीएम और सीएम जैसे पदों पर बैठे नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर न सिर्फ उनकी छवि को ठेस पहुंचाई बल्कि पद की गरिमा का भी उल्लंघन किया. करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि नरेश मीणा के खिलाफ सपोटरा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मीणा पहले भी विवादों में घिरे रह चुके हैंयह पहला मौका नहीं है जब नरेश मीणा विवादों और कानूनी कार्रवाई की जद में आए हैं. वे इससे पहले भी कई बार विवादों में फंस चुके हैं और बाद में जेल काटकर आ चुके हैं. टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए पिछले साल हुए उपचुनाव में वे SDM को थप्पड़ मारने के मामले में करीब आठ माह तक जेल में रहे थे. उसके बाद झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद अस्पताल में विवाद में फंस गए थे. झालावाड़ अस्पताल में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान स्टाफ से कथित रूप से हाथापाई करने के आरोप में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इस प्रकरण में वे करीब एक माह 10 दिन जेल में रहकर जमानत पर रिहा हुए थे. मीणा के खिलाफ इनके अलावा भी कई मामले दर्ज हैं.
अंता और देवली का उपचुनाव तथा छबड़ा सीट का चुनाव हार चुके हैं मीणानरेश मीणा ने बीते साल देवली-उनियारा विधानसभा सीट का उपचुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे. उसके बाद उन्होंने हाल ही में अंता विधानसभा सीट पर हुआ उपचुनाव भी लड़ा था. लेकिन फिर हार गए. मीणा ने इससे पहले साल 2023 में बारां जिले की छबड़ा सीट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन उसमें भी मीणा को हार का सामना करना पड़ा था.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 12:15 IST
homerajasthan
नरेश मीणा की फिर बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुआ एक और नया केस, जानें अब क्या किया?



