नरेश मीणा का वीडियो वायरल, कहा- जब तक कलेकटरनी की मेहंदी नहीं… समर्थकों से हथियार के साथ आने की अपील
टोंकः चुनावी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा कल रात फरार होने के बाद वापस लौट आया है. उसने न्यूज18 से बात की है और आरोप लगाया है कि जो कुछ भी हुआ सब पुलिस वालों ने किया है. वहीं नरेश मीणा का बवाल से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उपद्रव से पहले वो अपने समर्थकों से गुहार लगा रहा है कि समरावता गांव में आप सभी लाठी और हथियार के साथ पहुंच जाइए.
वीडियो में नरेश मीणा कह रहा है, ‘आज लड़ाई आर-पार की होगी. जब तक वह कलेक्टरनी जो अगर दिन में आ जाती तो हमारा नुकसान नहीं होता. ये सब नहीं होता. जब तक मैं कलेकटरनी की मेहंदी नहीं उतार दूं, जो वो लगाकर दफ्तर में बैठी है, जो सरकारी ड्यूटी नहीं बीजेपी की ड्यूटी कर रही है. जब तक वो धरना स्थल पर नहीं आती, तब तक नरेश मीणा पीछे नहीं हटेगा. आप सब लोग समरावता चौक पहुंचो कलेकटरनी आएगी. सबकी मांग उसके पास रखेंगे. अगर कलेक्टरनी को डर लगा रहा हो तो वो ना आए, आईजी आए. और ये जो एसपी खड़ा है, पुलिस वाले खड़े हैं. इनसे निवेदन हैं कि जितनी सेना है, सबको बुला लीजिए.’
बता दें कि बीती रात को पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंची हुई थी, जहां नरेश के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वहीं दोनों तरफ से फायरिंग भी शुरू हो गई. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर आंसू गैस के गोले भी दागे. इसके अलावा पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और चार एफआईआर दर्ज भी की है.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 11:15 IST