बहन आलिया पर मर्डर का आरोप लगने के बाद, वायरल हुआ नरगिस फाखरी पहला पोस्ट
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों 2 कारणों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहली वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के लिए चर्चा में हैं और दूसरी अपनी बहन आलिया फाखरी की वजह से. दरअसल, उनकी बहन आलिया पर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स की हत्या का आरोप लगा है.
वैसे, इस मामले में नरगिस का अभिनेत्री ने अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बहन आलिया पर लगे हत्या के आरोप के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना पहला पोस्ट जरूर शेयर किया है,लेकिन यह पोस्ट उनकी बहन पर नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ पर है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नरगिस फाखरी ने सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हम लोग आपके लिए आ रहे हैं”. बता दें, इस लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइज में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान और अन्य कलाकार शामिल हैं.
नरगिस फाखरी इंस्टा पोस्ट
वहीं, नरगिस की बहन की बात करें तो हमारी अग्रेंजी वेबसाइट में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि उन्हें इस घटना के बारे में समाचारों के माध्यम से पता चला. इस बीच नरगिस और आलिया की मां ने आलिया पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है. इंडिया टुडे को एक सूत्र ने बताया कि नरगिस फाखरी पिछले 20 सालों से अपनी बहन के संपर्क में नहीं हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वह 20 सालों से अपनी बहन के संपर्क में नहीं हैं. एक्ट्रेस को भी इस घटना के बारे में समाचारों के माध्यम से पता चला, ठीक वैसे ही जैसे हर किसी को पता चला.’ आलिया फाखरी को उसके पूर्व प्रेमी एडवर्ड और उसकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. न्यूयॉर्क के क्वींस में लगी आग में उनकी जान चली गई. डेली न्यूज के अनुसार, अधिकारियों ने आलिया पर दो मंजिला गैरेज में आग लगाने का आरोप लगाया, जिससे पीड़ितों की मौत धुएं में सांस लेने और थर्मल इंजरी से हुई. वहीं, आलिया को जमानत देने से इनकार कर दिया गया और उन पर उनकी हत्या का आरोप लगाया गया.
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Nargis Fakhri
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 13:16 IST