Religion
Narshingh Jayanti Today Lord Vishnu Avtar katha nrisingh puja | Narshingh Jayanti: नरसिंह जयंती आज, शाम को सिद्धि योग में विशेष पूजा, यह वजह भी बना रहा तिथि को खास
भोपालPublished: May 04, 2023 11:43:23 am
आज वैशाख शुक्ल चतुर्दशी गुरुवार (Narshingh Jayanti) है, यह दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए चौथा अवतार लिया था। यह स्वरूप आधे सिंह और आधे नर का था। मान्यता है कि इस दिन भगवान नरसिंह की पूजा और उपासना से भगवान हर संकट में रक्षा करते हैं। नरसिंह जयंती आज एक वजह से और भी खास है। आइये जानते हैं कि क्यों हुआ नरसिंह अवतार, पूजा का शुभ महूर्त आदि…
Narshingh Jayanti
नरसिंह जयंतीः वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को मनाई जाती है। यह तिथि चार मई गुरुवार को पड़ रही है। चतुर्दशी तिथि की शुरुआत रात 3 मई 11.49 पीएम से हो रही है और इस तिथि का समापन चार मई रात 11.44 बजे हो रहा है। उदयातिथि में नृसिंह जयंती व्रत चार मई को रखा जाएगा।