500 महिलाओं एवं 275 बालिकाओं को को दिया एक साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण | Self-defense training given to 500 women and 275 girls simultaneously

घरेलू हिंसा से बचने के लिए हुआ था आत्मरक्षा शिविर का आयोजन
जयपुर
Published: December 24, 2021 11:47:24 pm
निर्भया स्कवॉयड की ओर से 500 महिलाओं एवं 275 बालिकाओं को एक साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैदर अली जैदी के निर्देशन में जयपुर पुलिस कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना के नेतृत्व में निर्भया स्क्वायड के द्वारा जयपुर शहर में आठ स्थानों चारदीवारी में मानसरोवर इस्कॉन टेंपल निर्माण नगर मे अजमेरा गार्डन जगतपुरा मैं वृंदा अपार्टमेंट सोसाइटी ज्ञान विहार स्कूल पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया एवं जयपुर पुलिस की हेल्पलाइन 1090, 112,100 व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200 की जानकारी दी साथ में महिलाओं से संबंधित कानून व उनके अधिकारों की जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थी सभी महिलाओं बच्चियों ने जयपुर पुलिस की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की है तथा कहा कि इसे सीखने के बाद हम और अधिक आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं।
ज्ञान विहार स्कूल में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक छात्राओं एवं महिलाओं के साथ समाज में हो रही घरेलू हिंसा से बचने हेतु आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें हमें अपने आप की सुरक्षा करने के लिए राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट की महिला ट्रेनर्स द्वारा टेक्निक सिखाई गई थी जो वर्तमान समय में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए बहुत ही आवश्यक है जिससे कि वह निडर होकर समाज में अपना जीवन व्यतीत कर सकें उक्त शिविर हमारे लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ। इसी शिविर के साथ हमारे अंदर आत्मविश्वास का भी संचार हुआ है। इस शिविर में हमें यह भी सिखाया गया कि कभी भी जीवन में डर कर नहीं जीना है बल्कि हर मुसीबत का निडरता के साथ सामना करना है।

500 महिलाओं एवं 275 बालिकाओं को को दिया एक साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण
अगली खबर