World
NASA’s humanoid robot will take charge in space | अंतरिक्ष में मोर्चा संभालेगा नासा का ह्यूमेनॉयड रोबोट
नई दिल्लीPublished: Dec 30, 2023 12:31:21 am
जय विज्ञान : ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में इंसान जैसे ‘वल्कायरी’ का परीक्षण, एस्ट्रोनॉट्स के विकल्प का वजन 136 किलो, छह फीट दो इंच लंबा
अंतरिक्ष में मोर्चा संभालेगा नासा का ह्यूमेनॉयड रोबोट
वॉशिंगटन. अंतरिक्ष में कामकाज का मोर्चा सौंपने के लिए अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ह्यूमेनॉयड (मानव सदृश) रोबोट तैयार किया है। छह फीट दो इंच लंबे और 136 किलोग्राम वजन के इस रोबोट को ‘वल्कायरी’ नाम दिया गया है। नासा इससे पहले भी कई ह्यूमेनॉयड रोबोट बना चुकी है, लेकिन वल्कायरी पहला ऐसा रोबोट है, जिसे अंतरिक्ष यात्रियों के विकल्प के तौर पर तैयार किया गया है। ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में इसका परीक्षण किया जा रहा है।