‘महाभारत के कर्ण’ पंकज धीर का निधन, 68 साल की उम्र में कहा अलविदा, किया था अनिल कपूर-सलमान खान संग काम

Last Updated:October 15, 2025, 13:47 IST
Pankaj Dheer Death: महाभारत से फेमस पंकज धीर का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हुआ. वह कैंसर से जूझ रहे थे.बता दें पकंज धीर की तरह उनके बेटे निकितिन धीर भी काफी पॉपुलर एक्टर हैं.
ख़बरें फटाफट
Pankaj Dheer Death: ‘महाभारत’ से घर घर में फेमस होने वाले पंकज धीर का निधन हो गया है. 15 अक्टूबर 2025 को उन्होंने अंतिम सांसें ली. वह पिछले कुछ समय से कैंसर की जंग लड़ रहे थे. बताया जा रहा है कि एक्टर कैंसर को मात दे चुके थे. लेकिन कुछ समय पहले दोबारा कैंसर डिटेक्ट हुआ. दूसरी बार वह इस बीमारी को मात न दे पाए. बता दें पकंज धीर की तरह उनके बेटे निकितिन धीर भी काफी पॉपुलर एक्टर हैं. वह खुद एक रामायण में रावण का दमदार रोल प्ले कर चुके हैं.
68 साल की उम्र में पंकज धीर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके तमाम दोस्त, रिश्तेदार, परिवार और फैंस सब इस दुखद खबर को सुनकर चौंक गए हैं. एक्टर के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी अनीता धीर हैं जो पेशे से कॉस्टूयम डिजाइनर हैं. वहीं उनका एक ही बेटा है और निकितिन धीर भी एक्टिंग ही करते हैं.
कर्ण के रूप में सदा जाने गए1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का रोल निभाकर पंकज धीर ने घर घर में पहचान हासिल की थी. उनकी एक्टिंग और उनका तेज आज भी लोग भूला नहीं पाए हैं. महाभारत के अलावा भी वह कई माइथोलॉजिकल शोज का हिस्सा रहे हैं जैसे द ग्रेट मराठा से लेकर चंद्रकांता तक.
पंकज धीर किस राज्य से हैं?हिंदी फिल्मों और टीवी में काम करने वाले पंकज धीर का जन्म 9 नंवबर 1956 को हुआ. वह पंजाब के रहने वाले हैं. उन्होंने एक्टिंग के अलावा ‘माय फादर गॉडफादर’ जैसी फिल्म का डायरेक्शन भी किया है. वहीं उनकी फिल्मों की लिस्ट भी लंबी है.
किन सुपरस्टार्स के साथ किया कामअनिल कपूर के साथ जीवन एक संघर्ष, सलमान खान के साथ जागरुति, मिथुन चक्रवर्ती के साथ परदेसी, बॉबी देओल के साथ सोल्जर, शाहरुख खान के साथ बादशाह, अक्षय कुमार के साथ अंदाज से लेकर तमाम सुपरस्टार्स के साथ उन्होंने फिल्में भी की हैं.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 15, 2025, 13:27 IST
homeentertainment
‘महाभारत के कर्ण’ पंकज धीर का निधन, 68 साल की उम्र में कैंसर ने ली जान