Naseem Shah house firing: पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, पांच आरोपी गिरफ्तार, कौन थे गुनहगार?

Last Updated:November 11, 2025, 14:01 IST
Naseem Shah house firing: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले नसीम शाह के घर पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया कि ऐसी कोई भी घटना पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को क्रिकेट मैदान से दूर नहीं रख सकती. घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
नसीम शाह पाकिस्तानी क्रिकेटर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट उस वक्त दहल गया, जब तेज गेंदबाज नसीम शाह ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. घटना तेज गेंदबाज के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के निचले दीर के मायर इलाके में स्थित घर पर हुई. सबसे अहम बात ये है कि फायरिंग के वक्त नसीम शाह का परिवार घर पर ही था. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि नसीम के छोटे भाई हुनेन शाह और उबैद शाह की मौजूदगी घर पर थी या नहीं.
पुलिस और पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार तड़के अज्ञात हथियारबंद लोगों ने क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर गोलीबारी की. पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 1:45 बजे हुई जब हमलावरों ने घर के मुख्य द्वार पर कई गोलियां चलाईं, जिससे घर में गोलियों के निशान बन गए. गोलीबारी के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
मायर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि आस-पास के घरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और क्रिकेटर के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. निचले दीर पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं थी, बल्कि संभवतः जमीन विवाद या क्षेत्रीय दुश्मनी का नतीजा थी.
शाह के पिता ने निचले दीर के जिला पुलिस अधिकारी तैमूर खान से भी मुलाकात की, जिन्होंने शाह को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि शाह का परिवार एक सम्मानित पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता है और उनकी किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं है.
नसीम के दोनों भाई यानी हुनेन शाह और उबैद शाह भी क्रिकेटर हैं. हुनेन शाह ने पीएसएल 2024 फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए विनिंग रन बनाए थे. हाल ही में कायदे-आजम ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरी ओर उबैद शाह पीएसएल में मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खेलते हैं.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 11, 2025, 14:01 IST
homecricket
पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, पांच आरोपी गिरफ्तार



