Entertainment

मल्टीप्लेक्स से पहले कुछ अलग थी दास्तां, 1 ऐसी सिंगल स्क्रीन जहां ‘मदर इंडिया’ ने बनाया रिकॉर्ड, फिल्मों का प्रीमियर जहां बन जाता था खास

मुंबई. फिल्में बनना, उनका रिलीज होना और फिर थिएटर में जाकर उन्हें एंजॉय करना. मनोरंजन की दुनिया में जो इतना कुछ रोज नया हो रहा है, उसके ​पीछे सिर्फ एक ही बड़ा कारण है कि वह दर्शकों को अपनी फिल्म तक खींचना और उसके जरिए कमाई करना. आज हर शहर में बड़े बड़े मल्टीप्लेक्स हैं, जहां दर्शक बेहतर साउंड और क्वालिटी के साथ पसंदीदा फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं. लेकिन थोड़ा सा पीछे मुड़कर देखा जाए तो ए​क दौर था जब सिर्फ सिंगल स्क्रीन हुआ करती थी और इसका भी एक अलग ही क्रेज था. आज आपको एक ऐसे ही आजादी के दौर के सिनेमा हॉल की दास्तां बताते हैं, जहां फिल्मों का प्रीमियर होना सफलता की गारंटी मानी जाती थी.

पुराने समय में फिल्में बनाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती होती थी क्योंकि उस दौर में तकनीक इतनी विकसित नहीं थी. फिल्म के बनने के बाद हर निर्देशक की यही उम्मीद होती थी कि उसे बेहतर तरीके से रिलीज किया जा सके. इसमें वे चुनिंदा सिंगल स्क्रीन अहम भूमिका अदा किया करते थे. यहां बता दें कि पहले किसी एक स्क्रीन पर फिल्म रिलीज होती थी, जहां सभी ​जगह के डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म देखने आते थे. यदि उन्हें फिल्म में दम नजर आता था तो वे उसे खरीदकर अपने शहर में दिखाने का इंतजाम करते थे और इस तरह फिल्म सभी जगहों तक पहुंचती थी.

Oldest Single Screen in Mumbai, liberty cinema hall, liberty single screen, single screen now, multiplex trend, mother india, hum aapke hain kaun, Habib Hoosein, single screen period in bollywood, bollywood special, entertainemt stories

(twitter@artdecomumbai)

‘मुगल ए आजम’ का हुआ था प्रीमियर
भारत की आजादी के समय माया नगरी मुंबई में साल 1947 में एक सिनेमा हॉल बनाया गया था, जिसका स्ट्रक्चर फ्रांस के आर्किटेक्चर से इंस्पायर था. चूंकि यह उस साल निर्मित हुआ जब भारत को आजादी मिली इसलिए इसका नाम रखा गया ‘लिबर्टी सिनेमा’ (Liberty Cinema). इस सिनेमा हॉल को हबीब हुसैन ने स्थापित किया था और यह उस दौर की सबसे प्रसिद्ध सिंगल स्क्रीन थी. प्रेस प्रीव्यू और प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए इसकी पांचवी मंजिल पर 30 ​सीटर ‘लिबर्टी मिनी’ बनाया गया था. इस सिनेमा में फिल्मों का प्रदर्शन बेहद खास होता था. यहीं पर साल 1960 में फिल्म ‘मुगल ए आजम’ का प्रीमियर हुआ था.

Oldest Single Screen in Mumbai, liberty cinema hall, liberty single screen, single screen now, multiplex trend, mother india, hum aapke hain kaun, Habib Hoosein, single screen period in bollywood, bollywood special, entertainemt stories

(twitter@FilmHistoryPic)

‘मदर इंडिया’ ने बनाया था अनोखा रिकॉर्ड
नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मुख्य भूमिका वाली हिट फिल्म ‘मदर इंडिया’ 25 अक्टूब 1957 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का ‘लिबर्टी सिनेमा’ में प्रीमियर हुआ था. खास बात यह है कि यह ​फिल्म पूरे सालभर इस हॉल में लगी रही थी, जो अपने आप में उस दौर का 1 रिकॉर्ड है. इसके बाद साल 1994 में आई सलमान खान और माधुरी दीक्षित ​अभिनीत ‘हम आपके हैं कौन’ इस सिनेमा हॉल में 105 दिनों तक चली थी.

समय के साथ अब हर शहर में एक से बढ़कर एक मल्टीप्लेक्स की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में सिंगल स्क्रीन का ट्रेंड पर अब बंद सा हो गया है. ‘लिबर्टी सिनेमा’ का कुछ हिस्सा अब किराए पर चल रहा है.

Tags: Entertainment Special, Indian Cinema, Nargis, Salman khan, Sunil dutt

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj