‘उन्हें बार-बार विवादित…’, इस्लामोफोबिया वाले बयान को लेकर निशाने पर आए नसीरुद्दीन शाह, होने लगी आलोचना
नई दिल्ली. इन दिनों अनुभव सिन्हा की सच्ची घटना पर आधारित सीरीज ‘आईसी814: द कंधार हाईजैक’ चर्चा में है. हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने साल 1999 में हुई प्लेन हाईजैक की घटना को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसकी आलोचना हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना ने नसीरुद्दीन शाह के बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने इस्लामोबिया की लहर उठने की आशंका जताई.
शिव सेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह को बार-बार विवादित बयान देने की आदत है, जो लोगों के मन में संदेह पैदा करते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह चौंकाने वाली बात है कि नसीरुद्दीन शाह आईसी 814 पर सवार 200 यात्रियों की सुरक्षा और उनके जीवन के बारे में नहीं बोल रहे हैं, जिन्हें कंधार में किडनैप कर लिया गया था, बल्कि 74 साल तक भारत में अमीरों और प्रसिद्ध लोगों के बीच रहने के बाद इस्लामोफोबिया के बारे में बोल रहे हैं.
‘हम हर चीज को धर्म के नजरिए से नहीं देखते’महाराष्ट्र के सांस्कृतिक एवं वन मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर रिएक्शन दिया. उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि एक्टर ने क्या कहा है, लेकिन मुद्दा यह है कि सिनेमा को तथ्यों की स्पष्ट और सच्ची छवि पेश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ध्यान देना होगा कि आतंकवादी कौन थे. हम हर चीज को धर्म के नजरिए से नहीं देखते हैं लेकिन अपराध किसने किया है, ये देखना होगा.’
‘एक बड़े समूह की भावनाएं आहत हुई हैं’इसके अलावा उन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच एंड एक्सप्रेशन का हवाला देते हुए कहा, ‘कुछ लोगों ने सालों से ऐसी चीजें दिखाने के लिए संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल किया है, जिससे एक बड़े समूह की भावनाएं आहत हुई हैं, लेकिन जब ये बातें उनके खिलाफ जाती हैं, तो वे दया और संविधान की दुहाई देने लगते हैं.’
नसीरुद्दीन शाह के किस बयान पर मचा बवाल?मंगलवार ‘आईसी814: द कंधार हाईजैक’ की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उस दौरान उन्होंने प्लेन हाईजैक की घटना को याद करते हुए अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘जब ये घटना हुई, तब मैं लगभग 50 साल का था. मुझे याद है कि मैं बहुत परेशान था कि क्योंकि मुझे लगा कि इससे इस्लामोफोबिया की एक और लहर भड़क जाएगी. सौभाग्य की बात है कि ऐसा नहीं हुआ. मुझे याद है कि मैं स्थिति को लेकर बहुत चिंता में था कि अब क्या होगा. मैं नहीं बता सकता कि मुझे ऐसा क्यों महसूस हुआ, लेकिन मुझे यह जरूर महसूस हुआ कि पैसेंजर्स और पायलट भयावह समय से गुजरे होंगे. मुझे याद है कि मैंने ऐसा महसूस किया था.’
विवाद के बीच नेटफ्लिक्स ने सीरीज में किया बदलावIC-814: द कंधार हाईजैक में नसीरुद्दीन शाह के अलावा पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी और दीया जैसे सितारों ने काम किया है. हालांकि, दर्शकों का एक वर्ग 1999 की प्लेन हाईजैक घटना में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान को छुपाने के लिए सीरीज को बॉयकॉट करने की मांग करने लगे. बढ़ते विवाद के बीच नेटफ्लिक्स ने सीरीज में बदलाव करके पाकिस्तानी आतंकियों के असली नाम दिखाने का फैसला किया है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Naseeruddin Shah
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 20:21 IST