Entertainment
हार्दिक पांड्या संग डिवोर्स को लेकर बोलीं नताशा! बोलीं- न रुकते, न सोचते बस…

Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Rumours: हार्दिक पांड्या संग तलाक की अफवाहों के बीच नताशा का लंबा-चौड़ा ज्ञान वायरल हो रहा है. वह लोगों से ‘कम जजमेंटल और ज्यादा सहानुभूतिपूर्ण’ होने का आग्रह करती नजर आईं. नताशा ने अपनी नई इंस्टा स्टोरी के साथ ये बात भी कहीं न कहीं स्पष्ट कर दी है कि फिलहाल दोनों के बीच कोई अच्छी खबर आने की कोई उम्मीद नहीं है.