हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद नताशा के हाथ लगा पहला प्रोजेक्ट, रोमांटिक अंदाज में दिखीं, ‘तेरे करके’ से मचाएंगी धूम
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. इस साल जुलाई में एक दूसरे से अलग होने की जानकारी देने वाला यह हॉट कपल अब अपने अपने कामों में बिजी दिख रहा है. हार्दिक पंड्या जहां बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में बिजी हैं वहीं नताशा स्टेनकोविक के हाथ भी पंड्या से अलग होने के बाद एक प्रोजेक्ट हाथ लगा है. नताशा इसके जरिए अब धमाल मचाने को तैयार हैं. नताशा बॉलीवुड के बाद अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने रखने जा रही हैं. यह कथित तौर पर नताशा का हार्दिक से अलगाव के बाद शूट किया गया पहला प्रोजेक्ट है.
‘पिंकविला’ के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) अब अपना पूरा फोकस काम पर लगाना चाहती हैं. भारत दोबारा लौटने की यही वजह है. हाल में उन्हें चंडीगढ़ में एक डांस नंबर की शूटिंग करते हुए देखा गया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से से अलग होने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट होगा. वह अपने काम को लेकर बहुत सेलेक्टिव हैं. वह अपने आगे के प्रोजेक्ट को बेहतरीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.’
टीम इंडिया में एक साथ 2 डेब्यू… पहला रफ्तार का ‘सौदागर’ तो दूसरा है ऑलराउंडर, बांग्लादेश को करेंगे चित
वापसी हो तो ऐसी… 105 रन पर पाकिस्तान को रोका, फिर 6 विकेट से मार लिया मैदान, सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार