Sports
Nathan Lyon called ‘Baseball’ nonsense, said – I was not seen anywhere in my two test matches against England | नाथन लियोन ने ‘बैज़बॉल’ को बताया बकवास, बोले- इंग्लैंड के खिलाफ मेरे दो टेस्ट मैचों में कहीं नजर नहीं आया

नई दिल्लीPublished: Nov 25, 2023 04:40:58 pm
‘बैज़बॉल’ शब्द इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम के ‘बाज़’ उपनाम के आधार पर अस्तित्व में आया। लियोन ने चैनल 7 के फ्रंट बार शो में कहा, “बैज़बॉल के खिलाफ मेरा स्कोर 2-0 है इसलिए मैं खुश हूं। यदि आप मुझसे पूछें तो यह बहुत बकवास है। यह क्रिकेट का एक ब्रांड है जिसे अंग्रेज जारी रखना चाहते हैं। अब यह शब्दकोष में है जो बहुत असाधारण है।”
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दो एशेज टेस्ट मैचों में इंग्लैंड द्वारा खेले जाने वाले किसी भी तरह के ‘बैज़बॉल’ को नहीं देखा, इससे पहले कि वह पिंडली की चोट के कारण अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाए।