जयपुर में राष्ट्रीय आरोग्य मेला, आयुर्वेदिक दवाइयों की स्टॉल्स.

Last Updated:April 13, 2025, 12:30 IST
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में यह मेला 14 अप्रैल तक चलेगा. जहां आप सस्ती आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ डॉक्टर से परामर्श भी कर सकते हैं. मेले में आयुर्वेदिक दवाइयों की 50 से अधिक स्टॉल हैं और विशेषज्ञ व्याख्य…और पढ़ेंX
 
 राष्ट्रीय आरोग्य मेले में पब्लिक की एंट्री बिल्कुल फ्री हैं। 
हाइलाइट्स
राष्ट्रीय आरोग्य मेला जयपुर में 14 अप्रैल तक चलेगा.मेले में 50 से अधिक आयुर्वेदिक दवाइयों की स्टॉल हैं.फ्री में आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से परामर्श और जांच उपलब्ध.
जयपुर. जयपुर के जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में लोगों के लिए राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है. हर साल इस मेले का आयोजन लोगों को आयुर्वेद के फायदे और आयुर्वेदिक दवाइयां खरीदने के लिए किया जाता है. साथ ही मेले में लोग आयुर्वेद विशेषज्ञों से आयुर्वेद के बेहतरीन नुस्खों की जानकारी ले सकते हैं.
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में यह मेला 14 अप्रैल तक चलेगा, जहां विशेष रूप से आरोग्य मेले में दुनियाभर के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे. साथ ही जयपुरवासी यह जान सकेंगे कि रसोई में कितने आयुर्वेदिक फार्मूले मौजूद होते हैं और आयुर्वेद व औषधियां कैसे काम करती हैं. मेले में आयुर्वेद दवाइयों की 50 से भी अधिक स्टॉल लगाए गए हैं जहां लोगों की आयुर्वेदिक दवाइयां खरीदने के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है. यहां आयुर्वेदिक दवाइयां खरीदने के साथ लोग फ्री में आयुर्वेदिक विशेषज्ञों और डॉक्टर से हर प्रकार की बीमारी का परामर्श ले सकते हैं.
आपको बता दें यह मेला भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया है मेले में लोग अलग-अलग क्लीनिकों में आयुर्वेद से संबंधित स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा की बेहतरीन जानकारी ले सकते हैं.
मुफ्त जांच के साथ डॉक्टर से करें परामर्शराष्ट्रीय आरोग्य मेले में दवाइयां बिल्कुल सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं, जिनमें खासतौर पर कब्ज, जोड़ों के दर्द, डायबिटीज, हेयर ऑयल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसी सभी आयुर्वेदिक दवाइयां लोगों के लिए उपलब्ध हैं. मेले में दवाइयों की ब्रिकी के अलावा आयुर्वेद डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेदिक शिक्षा की वर्तमान स्थिति, शिक्षा संस्थानों में नई शिक्षा विधियों की उपयोगिता तथा विश्वस्तरीय आयुर्वेदीय शिक्षा की वर्तमान स्थिति व इसे उन्नत करने के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के सहयोग से विशेष सत्रों को जॉइन कर सकते हैं. मेले में लोग अपनी निःशुल्क जांच भी करवा सकते हैं और मेले से डाक्टर्स के परामर्श से दवाइयां खरीद सकते हैं.
मेले में उपलब्ध हैं भारत के टॉप आयुर्वेदीय संस्थान की दवाइयांमेले में आयुर्वेदीय औषधि निर्माताओं की स्टॉल के साथ भारत सरकार से संबंधित विभिन्न आयुर्वेदिक संस्थाओं केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर, गुजरात विश्वविद्यालय आदि संस्थानों की बेहतरीन दवाइयां खरीद सकते हैं, साथ ही स्टूडेंट्स इन संस्थानों ओर से आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों की प्रदर्शिनी भी देख सकते हैं. राष्ट्रीय आरोग्य मेले का समय सुबह 10 बजे से रहता हैं और इसमें पब्लिक की एंट्री बिल्कुल फ्री है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 12:30 IST
homelifestyle
अंग्रेजी दवाइयों से नहीं हुआ लाभ, तो पहुंच जाए राष्ट्रीय आरोग्य मेले
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
 


