National conference of DCI Alumni Association Jaipur Chapter organized | आई आई टी रूड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन जयपुर चैप्टर का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरिशंकर शर्मा, और वैश्विक अध्यक्ष, डॉ बी. लाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल विश्वंभर सिंह की कार्यक्रम में भागीदारी रही। हरित स्टार्टअप्स से सफलता की कहानियाँ पर चिंतनशील पैनल चर्चा में, जिसमें अंग्रेज स्वामी, अमित कुमार जैन, पिंकी महेश्वरी, आशु गुप्ता, राशि जैन, स्तुति अरोड़ा और डॉ सुदीप्ति अरोड़ा जैसे उद्यमियों ने भाग लिया। संस्थान के सचिव पंकज बंसल ने बताया कि मेधा रुबिकॉन, एनविरॉनसेंस, कूल टॉप्स , पनाश, एमआरटी सिग्नल लिमिटेड, और इनसोलेशन एनर्जी लिमिटेड की उदार धनराशि द्वारा विनिर्दिष्ट, सम्मेलन ने प्रौद्योगिकी और स्थायिता के क्षेत्र में वार्ता को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखा था।
संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि समारोह में शहर के विभिन्न कॉलेज व विद्यालयों के टीचर व विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्य कार्यक्रम में अशोक शर्मा, अम के जैन, संजय शुक्ला, रोहित गोयल, हितेश शर्मा , खेलेंदर अग्रवाल मौजूद रहे ।