Vrishabh Sankranti worship Sun for success Vrishabh sankranti mantra | वृषभ संक्रांतिः सूर्य देव की यह पूजा दिलाएगी हर काम में सफलता, इस मंत्र का जाप दिलाएगा धन, यश और वैभव
भोपालPublished: May 13, 2023 10:08:11 pm
वृषभ संक्रांति (Vrishabh Sankranti ) 15 मई को है, इस दिन भगवान सूर्य, विष्णु और शिव की पूजा (Vrishabh Sankranti puja) की जाती है। इस दिन कुछ आसान उपायों से सभी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन वृषभ संक्रांति पूजा विधि और इस दिन क्या करें और क्या न करें की भी जानकारी जरूरी है।
वृषभ संक्रांति के दिन भगवान सूर्य, शिव और विष्णु की पूजा की जाती है।
क्या है वृषभ संक्रांति
धार्मिक और ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार जब सूर्यदेव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इस प्रक्रिया को संक्राति कहा जाता है। इसलिए 15 मई को जब सूर्यदेव अपनी उच्च राशि मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तो इसे वृषभ संक्रांति कहा जाएगा। इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ेगा।
पंचांग के अनुसार साल 2023 में वृषभ संक्रांति 15 मई सोमवार को है। इसका पुण्यकाल सुबह 05 बजकर 31 मिनट से सुबह 11 बजकर 58 मिनट के बीच और महापुण्यकाल सुबह 09 बजकर 42 मिनट से सुबह 11 बजकर 58 मिनट के बीच रहेगा।