National Natyashastra Workshop Arts Festival – राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान संस्कृत अकादमी और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से 13 से 17 दिसंबर तक जोधपुर में राष्ट्रीय नाट्य शास्त्र कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन
13 से 17 दिसंबर तक होगा कार्यशाला का आयोजन
जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान संस्कृत अकादमी और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से 13 से 17 दिसंबर तक जोधपुर में राष्ट्रीय नाट्य शास्त्र कार्यशाला (National Natyashastra Workshop Arts Festivalका आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की जाएगी जिसके पोस्टर का विमोचन कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने जारी किया। कार्यशाला की संक्षिप्त जानकारी देते हुए राजस्थान संस्कृत अकादमी के प्रशासक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नाट्यशास्त्र पर राज्य में इस तरह की यह पहली कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला के तहत नाटक, रंगमंच, संगीत,सौंदर्यशास्त्र साहित्यिक सिद्धांत और प्रदर्शन कला के समस्त पक्षों पर विषय विज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। कार्यशाला में भारत एवं भारत के बाहर अन्य देशों से शोधार्थी,प्राध्यापक,साहित्यकार और रंगकर्मी ऑनलाइन पंजीकरण के बाद जुड़ सकेंगे।