Rajasthan
National Teachers Award 2024: देश भर के 50 टीचर्स को मिलेगा पुरस्कार, किस राज्य से किसका नाम, देखें पूरी लिस्ट
National Teachers Award 2024: शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को देश भर के कुल 50 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 दिया जाएगा. यह आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा. इन 50 शिक्षकों में देश के कई हिस्सों के टीचर्स शामिल हैं. इसमें दो शिक्षक उत्तर प्रदेश से हैं, तो इसी तरह दो टीचर मध्य प्रदेश से भी है. बिहार से भी दो टीचर्स का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 16:22 IST