नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियन की 4 सेकंड में मौत, 17 साल की यष्टिका उठा रहीं थी 270 किलो वजन, तभी…

Last Updated:February 19, 2025, 22:23 IST
बीकानेर में हुए जिम हादसे में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियन यष्टिका आचार्य की मौत हो गई है. यहां वह ट्रेनिंग कर रही थीं कि इसी दौरान 270 किलो वजन उठाने की कोशिश करते समय रॉड गिरने से उनकी गर्दन टूट गई और हादसे …और पढ़ें
बीकानेर की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की जिम में मौत।270 किलो वजन उठाने के दौरान रॉड गिरने से हादसा।यष्टिका ने हाल ही में नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे।
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक हादसे में राष्ट्रीय स्तर की महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की जिम में कसरत के दौरान मौत हो गई. 17 वर्षीय यष्टिका मंगलवार शाम करीब 7 बजे अपने नियमित अभ्यास के लिए बीकानेर के नत्थूसर गेट स्थित जिम गई थीं, तभी यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, यष्टिका 270 किलो वजन की रॉड उठाने का प्रयास कर रही थीं, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और रॉड उनके कंधे पर आ गिरी, जिससे उनकी गर्दन टूट गई. इस घटना के वीडियो को देखकर लोग दहल उठे हैं. बीकानेर में खिलाड़ी की मौत की इस घटना से शोक की लहर है.
हादसे के समय उनका ट्रेनर भी मौजूद था, जिसने रॉड को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह खुद भी चोटिल हो गया. यष्टिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यष्टिका को वजन उठाते समय संतुलन खोते और रॉड के नीचे दबते हुए देखा जा सकता है. यष्टिका के पिता ऐश्वर्य आचार्य ने बताया कि यष्टिका ने हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि यष्टिका के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: फिल्म, क्राइम पेट्रोल… सब फेल, हत्यारे ने ऐसी की थी प्लानिंग, यूपी पुलिस ने पकड़ लिया माथा
ये भी पढ़ें: चार-चार बीवी रखे था शख्स, तीसरी पत्नी ने किया कुछ ऐसा, कोई सोच नहीं सकता
वन, टू, थ्री… अप इसके बाद जो हुआ, कोई यकीन नहीं करेगावायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम में ट्रेनर यष्टिका के ठीक पीछे खड़ा है और वह उसे वजन उठाने की कमांड दे रहा है. यहां कुछ अन्य खिलाड़ी भी मौजूद हैं. सभी यष्टिका को देख रही हैं. यष्टिका भी वजन उठाने को तैयार है. इस बीच ट्रेनर वन, टू और थ्री कहता है. इसके बाद ट्रेनर अप कहता है और यष्टिका पूरा जोर लगाते हुए 270 किलो वजन उठाने की कोशिश करती है, लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिर पड़ती है. उसके कंधे पर वजन वाली रॉड गिरती और इससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट जाती है और यष्टिका बेहोश होकर गिर पड़ती है. वहीं उसके ट्रेनर को भी चोट आती है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 22:23 IST
homerajasthan
नेशनल चैंपियन की 4 सेकंड में मौत, 17 साल की यष्टिका उठा रहीं थी 270 किलो, तभी