Rajasthan

Naughty Child Shri Krishna Came Alive In Excellent Workmanship – उत्कृष्ट कारीगरी में जीवंत हुए नटखट बाल श्रीकृष्ण

आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति का आस्था शिल्प

जयपुर, 29 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर छोटी काशी रविवार सुबह से ही आस्था की बयार के बीच उल्लास की बौछारों से भीग रही है। वहीं देश दुनिया के मशहूर मूर्तिकार पद्मश्री मरहूम अर्जुन प्रजापति के पुत्र मूर्तिकार मुकेश प्रजापति ने क्ले मॉडल में बाल श्रीकृष्ण के नख शिख अलंकृत अलहदा स्वरूप को साकार किया है। जिसका शिल्प और रूप लावण्य श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर आकृष्ट करता है। इस हुनरमंद कलाकार ने अपने पिता की विरासत को बढ़ाते हुए इस श्रीकृष्ण के नटखट बाल रूप को दर्शाते शिल्प को जन्माष्टमी के अवसर को खास बनाने के लिए तैयार किया है। पन्द्रह इंच लम्बाई का शिल्प 2 फीट चौड़ा है। आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति ने इसमें बाल श्रीकृष्ण रूप को पारंपरिक आभूषणों से नख.शिख अलंकृत किया है, जो कला की दृष्टि से नायाब ही नहीं वरन बेहद चित्ताकर्षक है। मसलन सिर पे मुकुट, कलाइयों पर कंगन, कमरबंद, पांवों में पजेब हाथ में माखन लड्डू को महीन कारीगरी से इतना करीने से उत्कीर्ण किया है, जो जीवंतता को शिद्दत से महसूस कराता है। आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति ने बताया कि पिता मरहूम अर्जुन प्रजापति सीखे हुनर, सबक को इस शिल्प में पिरोने की कोशिश की गई है ताकि वे अपने पिता को इस शिल्प के जरिए शिल्पाजंलि दे सकें। वाकई में यह शिल्प उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना है। उल्लेखनीय है कि शहर भर में 30 अगस्त, सोमवार को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही है। ज्योतिषियों की माने तो इस बार ग्रहों का द्वापरयुगीय संयोग बना है। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय ग्रह.नक्षत्रों की जो स्थिति थी। वह इस बार बनेगी। ग्रह नक्षत्रों की स्थिति से यह पर्व खास बन गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj