Nautapa of the year 2024 will start from May 25, heat will show its fierce form for 9 days of Nautapa.

रवि पायक/ भीलवाड़ा:– भीलवाड़ा जिलेभर में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते सूर्य देव भी अपने तीखे तेवर दिखा रहे हैं. गर्मी की वजह से जहां आम जनजीवन भी बेहाल हो रहा है, तो लोग गर्मी से बचने के लिए कई प्रकार के जतन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अगर तापमान की बात की जाए, तो भीलवाड़ा में तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच पहुंच गया है. यहां दिन ही नहीं, रात में भी लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. ऐसे में भीलवाड़ा शहर की सड़के भी चिलचिलाती धूप के बीच सुनसान नजर आ रही हैं. जो व्यक्ति बाजार में निकल रहे हैं, वह भी कई प्रकार के जतन अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग तो बाजार में निकलते समय अपने फेस को पूरी तरह कवर कर रहे हैं. वहीं कई लोग छांव ढूंढकर ठंडे पदार्थ का आनंद ले रहे हैं.
इस तारीख से शुरू हो रहा नौतपाराजस्थान सहित कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिली है. लेकिन ये ज्यादा समय के लिए नहीं है. ऐसे में नौतपा इस बार 25 मई से शुरू होने जा रहा हैं. इन 9 दिनों में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाएगी. इस कारण सूरज की तपिश ज्यादा महसूस होगी.
भीलवाड़ा नगर व्यास पंडित कमलेश व्यास ने लोकल 18 को बताया कि इस साल 2024 में नौतपा 25 मई से 2 जून तक चलेगा. सूर्यदेव 25 मई को सुबह 3:16 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. 9 दिन रोहिणी नक्षत्र में विराजित रहेंगे, जिसके चलते 2 से 7 जून तक सूर्यदेव मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे. सूर्यदेव जब रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं, तो नौतपा कहलाता है. ज्येष्ठ की शुरुआत नौतपा से ही होती है. नौतपा वैसे 15 दिन का होता है, लेकिन शुरू के 9 दिन ज्यादा गर्म होते हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी देखा जाए, तो मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें:- जयपुर के इस डिजाइनर को लोग कहते हैं मनीष मल्होत्रा! सेलिब्रिटीज से लेकर नेता तक के बनाते हैं कपड़े
बारिश नहीं हुई तो ये मानसून अच्छा होगानौतपा में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाती है. इस दौरान बादल छाए रहे या बारिश हुई, तो मानसून पर असर पड़ता है. नौतपा में जितनी अच्छी गर्मी पड़ती है, उतना ही मानसून अच्छा रहता है. इसकी वजह से हरियाली अच्छी होती है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 12:35 IST