These big leaders of Rajasthan BJP will fill ‘josh’ for Yogi’s victory | योगी की जीत के लिए ‘जोश ‘ भरेंगे राजस्थान भाजपा के ये बड़े नेता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आज से 4 फरवरी तक उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर दौरे पर रहेंगे। पूनिया आज सुबह उत्तर प्रदेश प्रवास के लिए जयपुर से रवाना भी हो गए।
जयपुर
Published: February 02, 2022 11:47:59 am
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आज से 4 फरवरी तक उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर दौरे पर रहेंगे। पूनिया आज सुबह उत्तर प्रदेश प्रवास के लिए जयपुर से रवाना भी हो गए।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया
इस दौरान पूनिया ने भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बजट पर संबोधन कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इसके बाद तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास पर फतेहपुर सीकरी, कागरौल, अकोला, कुबेरपुर, आगरा, खैर, इगलास, कौल इत्यादि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे और समरसता सम्मेलन एवं प्रवासी कार्यकर्ता बैठक कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।
आठ को रीट को लेकर भाजपा विधायकों का धरना—
वहीं रीट पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा और गहलोत सरकार आमने सामने हो गए है। भाजपा इस मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अडिग हैं और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दे रही है पार्टी के सभी विधायक 8 फरवरी को गांधी सर्किल पर धरना देंगे। उधर गहलोत सरकार इसे सीबीआई को सुपुर्द करने के मूड में नहीं दिख रही है।
सडक के बाद विधानसभा में घेरेगी सरकार को— भारतीय जनता पार्टी रीट मामले को लेकर सडक पर उतर चुकी हैं और अब इसे वो विधानसभा में जोर शोर से उठाने जा रही है। भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने कल इसको लेकर सीएमहाउस तक कूच का एलान किया था और इस दौरान लाठीचार्ज भी हुआ। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया को हिरासत में ले लिया गया था।
गहलोत पर हमले दर हमले—
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर ले रहे है। पूनिया ने कहा कि रीट पेपर लीक घोटाले के तार कांग्रेस सरकार के प्रमुख जिम्मेदार लोगों तक जुडे़ होने के बड़े संकेत मिल रहे हैं।
अगली खबर