Navjot Singh Sidhu clarified: नवजोत सिंह सिद्धु ने अगरकर और गंभीर पर दी सफाई

Last Updated:October 20, 2025, 15:25 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धु ने सोशल मीडिया वायरल पोस्ट पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि उनको लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही है.सिद्धु ने अगरकर और गंभीर को लेकर दी सफाई
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धु एक बार फिर से चर्चा में हैं. सिद्धु को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब उन्हें सफाई देनी पड़ गई है. दरअसल एक्स हैंडल पर एक यूजर ने नवजोत सिंह सिद्धु को लेकर दावा किया कि उन्होंने बीसीसीआई से गौतम गंभीर और अजीत को अगरकर को हटाने की मांग की है. फिर क्या था ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.
दरअसल इस पोस्ट में लिखा है कि, “अगर टीम इंडिया को साल 2027 का वनडे विश्व कप जीतना तो है बीसीसीआई को गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को फौरन हटाना होगा और एक बार फिर पूरे सम्मान के साथ रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपनी होगी.” ये सिद्धु को लेकर वायरल पोस्ट में दावा किया गया है. हालांकि, सिद्धु ने ये बात कहां और किससे बोली इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
नवजोत सिंद्धु ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “मैंने कभी ऐसा नहीं कहा, झूठी खबरें मत फैलाओ, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा. तुम्हें शर्म आनी चाहिए.” ऐसे में ये साफ हो गया कि सिद्धु का नाम लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबरे फैलाई जा रही है.
गंभीर और अगरकर उठे हैं सवाल
बता दें कि पिछले कुछ समय में गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगकर की भूमिका पर काफी सवाल उठे हैं. खास तौर से टीम सिलेक्शन को लेकर फैंस में काफी निराशा हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने को लेकर फैंस में गुस्सा है. हालांकि, गंभीर और अगरकर भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को तैयार कर रही है, जिसके कारण बदलाव का दौर शुरू हुआ है.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 15:25 IST
homecricket
शर्म करो! अगरकर और गंभीर पर नवजोत सिंह सिद्धु की सफाई, बड़ा हो जाता पंगा