Navodaya Vidyalaya: नवोदय विद्यालय में कैसे होता है एडमिशन? दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में कितने स्कूल?
नई दिल्ली (Navodaya Vidyalaya Admission). देश में लगभग 649 नवोदय विद्यालय हैं, जिनमें हर साल हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. इन स्कूलों में हर साल दाखिले की प्रक्रिया शुरू होती है. इसके लिए टेस्ट आदि प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अभ्यर्थियों का इन स्कूलों में एडमिशन होता है. कम फीस और हॉस्टल से लेकर अन्य सुविधाएं मिलने के कारण इन विद्यालयों में दाखिले की होड़ रहती है. बच्चे की पढ़ाई और भविष्य को ध्यान में रखते हुए पेरेंट्स उसे हॉस्टल भी भेज देते हैं. नवोदय विद्यालय की गिनती देश के बेस्ट स्कूलों में की जाती है. नवोदय विद्यालय में 6वीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (NVS Admission).
नवोदय विद्यालय में एडमिशन का नोटिफिकेशन, एडमिशन फॉर्म, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न व स्कूलों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर चेक की जा सकती है. नवोदय विद्यालय स्कीम के तहत देश के हर जिले में एक JNV होना अनिवार्य है. फिलहाल देशभर में 649 Navodaya Vidyalaya हैं. भारत के 27 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों में एनवीएस स्कूल मौजूद हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश ने मारी बाजी
नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद NVS School List के मुताबिक, फिलहाल नवोदय विद्यालय की सबसे ज्यादा ब्रांचेस उत्तर प्रदेश यानी देश के सबसे बड़े राज्य में हैं.
आंध्र प्रदेश – 15
अरुणाचल प्रदेश – 17
असम – 27
बिहार – 39
चंडीगढ़ – 1
छत्तीसगढ़ – 28
दादरा नगर हवेली और दमन दीव – 3
दिल्ली – 2
गोवा – 2
गुजरात – 34
हरियाणा – 21
हिमाचल प्रदेश – 12
जम्मू कश्मीर – 20
झारखंड – 26
कर्नाटक – 31
केरल – 14
लद्दाख – 2
लक्षद्वीप – 1
पश्चिम बंगाल – 18
उत्तराखंड – 13
उत्तर प्रदेश – 76
अंडमान निकोबार – 3
त्रिपुरा – 8
तेलंगाना – 9
सिक्किम – 4
राजस्थान – 35
पुडुचेरी – 4
पंजाब – 23
ओडिशा – 31
नागालैंड – 11
मिजोरम – 8
मेघालय – 12
मणिपुर – 11
महाराष्ट्र – 34
मध्यप्रदेश – 54
नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलेगा?
नवोदय विद्यालय समिति के स्कूलों में क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन होता है. दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा ली जाती है. इसे जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट यानी JNVST के नाम से जाना जाता है (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test). इन स्कूलों में दाखिले के लिए कई नियमों का पालन करना जरूरी है. एडमिशन गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक की जा सकती हैं (NVS Admission Guidelines).
ये भी पढ़ें:
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में कितने अंक मिलने पर होंगे पास? यहां देखें पूरी डिटेल
पति IAS, पत्नी यूट्यूबर, देखें किसकी कमाई है ज्यादा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admission Guidelines, Jawahar Navodaya Vidyalaya, School Admission, School news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 09:00 IST