Rajasthan
Navratri:Various forms of Maa Durga will be worshiped for nine days | नवरात्र में नौ दिन होगी मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा

जयपुरPublished: Oct 14, 2023 02:27:32 pm
अभिजीत मुहूर्त में होगी घट स्थापना अच्छी बारिश और समृद्धि का योग
Navratri 2023
जयपुर. शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से पदम तथा बुधादित्य योग के साथ ही चित्रा नक्षत्र में होगी। पहले दिन घट स्थापना के साथ ही नौ दिन मां जगदम्बा के अलग—अलग रूपों की आराधना होगी। बाजारों में दिवाली से पहले अलग—अलग योग-संयोग में खरीदारी परवान पर रहेगी। माता के शृंगार के लिए चुनरी, प्रसाद व पूजन सामग्री की दुकानें सज चुकी है। मंदिरों में सजावट सहित अन्य तैयारियां अंतिम दौर में हैं। आमेर, दुर्गापुरा, झालाना व राजापार्क सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में कालीन बिछाने के साथ ही छाया के लिए टैंट लगाया जाएगा।