World
Nawaz says India reached moon, Pakistan could not rise from earth | ‘भारत पहुंचा चांद पर, पाकिस्तान ज़मीन से भी ऊपर नहीं उठा’ – नवाज़ शरीफ

नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2023 04:43:53 pm
Nawaz Sharif Praises India: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ ने हाल ही में भारत की तारीफ की। क्या कहा पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने भारत की तारीफ में? आइए जानते हैं।
Nawaz Sharif praises India
पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल 8 फरवरी को पीएम पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और देश के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। नवाज़ ने चुनाव के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही नवाज़ ने सत्ता में आने के लिए प्रचार भी जोरों-शोरों से शुरू कर दिया है। पर इस दौरान नवाज़ कुछ ऐसा भी कर रहे हैं जिससे कई लोगों को हैरानी हो रही है और पाकिस्तान में नवाज़ की आलोचना भी हो रही है। नवाज़ भारत (India) की तारीफ कर रहे हैं।